छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट : रायपुर-दुर्ग समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की भी संभावना

CG Weather Update

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। राजधानी रायपुर और दुर्ग समेत कई जिलों में मंगलवार को हुई बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।


⚡ मौसम विभाग का पूर्वानुमान

  • अगले 48 घंटे तक हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना।

  • कुछ स्थानों पर भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका।

  • दक्षिण छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश, लेकिन 20 अगस्त से गतिविधियों में कमी आ सकती है।


📊 कहां-कितनी हुई बारिश?

  • नारायणपुर – 14 सेमी

  • औंधी – 10 सेमी

  • बास्तानार, दरभा, भैरमगढ़ – 8 सेमी

  • जगदलपुर, कटेकल्याण – 7 सेमी

  • बस्तर, दंतेवाड़ा, कोंटा समेत कई जगहों पर 5–6 सेमी बारिश दर्ज की गई।


⚠️ अलर्ट जारी

ऑरेंज अलर्ट वाले जिले

 छत्तीसगढ़  उत्तर बस्तर कांकेर, बालोद, राजनांदगांव, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम और मुंगेली।
👉 इन जिलों में मध्यम बारिश, तेज हवा (30–40 KMPH) और बिजली गिरने का खतरा।

यलो अलर्ट वाले जिले

 छत्तीसगढ़  बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम और मुंगेली।
👉 यहां भी मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।


🌤️ रायपुर का मौसम

  • आसमान में बादल छाए रहेंगे।

  • बीच-बीच में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना।

  • अधिकतम तापमान – 32°C

  • न्यूनतम तापमान – 26°C


ये भी पढ़ें...

Edit Template