आतंकियों की उल्टी गिनती प्रारंभ! जानें पहलगाम अटैक पर 10 लेटेस्ट जानकारी

भारतीय सेना आतंकियों

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकियों ने हमाला किया था। हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है. लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) के इस हमले में 26 लोगों का नरसंहार कर दिया गया था, जिसके बाद इंडिया ने सख्त रुख अपनाते हुए सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया और सीमा पर सैन्य तैयारियां तेज कर दीं. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल, और तीनों सेना प्रमुखों के साथ अहम बैठक में सैन्य बलों को जवाबी कार्रवाई के लिए खुली छूट दे दी.

माना जा रहा है कि आज होने वाली कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में पाकिस्तान पर एक्शन को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. उधर सऊदी अरब और UAE जैसे देशों ने भी पाकिस्तान को फटकार लगाई है. ऐसे में क्या भारत सैन्य कार्रवाई की ओर बढ़ रहा है?

भारत-पाकिस्तान तनाव से जुड़े 10 लेटेस्ट जानकारी

सेना को खुली छूट: PM मोदी का बड़ा फैसला

PM नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, NSA अजीत डोभाल, और तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक में सैन्य बलों को जवाबी कार्रवाई के लिए खुली छूट दे दी. PM ने कहा, ‘हमारी जवाबी कार्रवाई का तरीका, टार्गेट्स, और समय तय करने का फैसला सेना खुद लेगी.’ पीएम मोदी के इस संदेश के बाद एलओसी और अरब सागर में सैन्य तैनाती बढ़ा दी गई है.

PM मोदी-मोहन भागवत की मुलाकात

सेना प्रमुखों की बैठक के तुरंत बाद संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी से मुलाकात की. भागवत ने कहा, ‘पाकिस्तान के खिलाफ हर फैसले में सरकार के साथ हैं. संघ के स्वयंसेवक हर मोर्चे पर देश के लिए डटे रहेंगे.’ यह मुलाकात भारत के सख्त रुख को दर्शाती है.

CCS और कैबिनेट की अहम बैठकें

आज सुबह 11 बजे कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक होगी, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा पर चर्चा होने की उम्मीद है. इसके बाद 11:15 बजे कैबिनेट की आर्थिक मामलों की समिति और फिर पहलगाम हमले के बाद पहली कैबिनेट बैठक होगी. इन बैठकों में सैन्य और आर्थिक रणनीतियों को अंतिम रूप दिया जाएगा.

24 से 36 घंटों में होगा हमला’

पाकिस्तान ने बुधवार को दावा किया कि उसके पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है कि भारत अगले 24-36 घंटों में उसके खिलाफ सैन्य कार्रवाई की योजना बना रहा है. साथ ही उसने नई दिल्ली को चेतावनी दी कि इसके परिणाम भुगतने होंगे. पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने कहा कि भारत सरकार पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता के बारे में ‘बेबुनियाद और मनगढ़ंत आरोपों’ के आधार पर पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

भारत को मिली AT4 मिसाइलें

पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत ने अपनी सैन्य ताकत बढ़ाई. AT4 मिसाइलों की खेप भारत को मिली है, जो रूस-यूक्रेन युद्ध में रूसी टैंकों के खिलाफ प्रभावी साबित हुई हैं. ये मिसाइलें एलओसी पर तैनात की जा सकती हैं.

कांग्रेस ने हटाया विवादित पोस्ट

पहलगाम हमले पर कांग्रेस के ‘सर गायब’ पोस्ट ने विवाद खड़ा कर दिया. बीजेपी ने इसे पाकिस्तान समर्थक बताकर निशाना साधा. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘पोस्ट डिलीट करने से कांग्रेस का चेहरा नहीं छिपेगा.’ कांग्रेस ने अपने सदस्यों से संवेदनशीलता के साथ बयानबाजी करने को कहा.

पाक विदेश मंत्री की धमकी

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक डार ने कहा, ‘अगर भारत ने सिंधु नदी का पानी रोका तो यह युद्ध की कार्रवाई होगी. यह 240 मिलियन लोगों की लाइफलाइन है.’ भारत ने इसे हास्यास्पद करार देते हुए कहा कि आतंकवाद का जवाब हर हाल में दिया जाएगा.

सऊदी और UAE की फटकार से घिरा पाकिस्तान

पहलगाम हमले के बाद सऊदी अरब और यूएई ने पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई. पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर की भूमिका छुपाने में ISI जुटी है. पाकिस्तानी सेना के पूर्व अधिकारी आदिल राजा ने दावा किया कि आईएसआई हमले में शामिल थी.

सीमा पर तनाव

एलओसी पर पिछले 24 घंटों में पाकिस्तान ने बिना उकसावे की गोलीबारी की. भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. जम्मू और राजौरी में तनाव बढ़ गया है, और स्थानीय लोग दहशत में हैं.

NIA की जांच तेज

NIA ने बैसरन घाटी में रील बनाने वाले दो युवकों, अनस मलिक और फैज अहमद लोन, को हिरासत में लिया. इन पर आतंकियों की रेकी में मदद करने का शक है. उनके फोन से टेलीग्राम चैट्स की जाँच हो रही है.

ये भी पढ़ें...

Edit Template