🌪️ छत्तीसगढ़-ओडिशा में मेंथा तूफान का असर: अगले चार दिन तक भारी बारिश के आसार, प्रशासन अलर्ट पर

छत्तीसगढ़ में चक्रवाती तूफान का असर, 27 अक्टूबर से भारी बारिश की संभावना

नई दिल्ली/रायपुर। अरब सागर और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर विकसित हो रहे चक्रवाती सिस्टम ने अब तेजी पकड़ ली है। मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे में यह सिस्टम ‘मेंथा चक्रवाती तूफान’ का रूप ले सकता है। वहीं अगले 48 घंटे में इसके गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की पूरी संभावना है। अनुमान है कि यह तूफान शाम तक आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों से टकरा सकता है।

📍 वर्तमान स्थिति:
मौसम विभाग के मुताबिक, यह सिस्टम फिलहाल पोर्ट ब्लेयर से लगभग 620 किलोमीटर पश्चिम, चेन्नई से 780 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व और विशाखापट्टनम से 830 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है। यह उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है और इसके धीरे-धीरे ताकतवर चक्रवात बनने के पूरे आसार हैं।


🌧️ इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

‘मेंथा’ तूफान का असर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु के कई हिस्सों में दिखाई देगा।

  • मौसम विभाग ने 27 से 30 अक्टूबर तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

  • ओडिशा के दक्षिणी जिलों—गजपति, गंजाम, रायगढ़ा, कोरापुट और मलकानगिरी—में तूफानी हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश के आसार हैं।

  • छत्तीसगढ़ में भी विशेष रूप से दक्षिणी और मध्य जिलोंबस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर, धमतरी, महासमुंद और रायपुर—में तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

  • राज्य सरकार ने सभी जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश जारी किए हैं।


⚠️ सेना और NDRF अलर्ट पर

मौसम के हालात को देखते हुए भारतीय सेना, नौसेना और NDRF की टीमें अलर्ट पर रखी गई हैं। तटीय इलाकों में मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। बंदरगाहों पर भी हाई अलर्ट जारी किया गया है।


🌦️ उत्तर भारत में भी असर

चक्रवाती तूफान का असर केवल दक्षिण भारत तक सीमित नहीं रहेगा।

  • दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 27 और 28 अक्टूबर की शाम या रात को हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।

  • उत्तर प्रदेश में 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

  • बिहार में 29 से 31 अक्टूबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, वहीं कुछ जिलों में तेज हवा और गरज के साथ वर्षा की संभावना है।

छत्तीसगढ़ में चक्रवाती तूफान का असर, 27 अक्टूबर से भारी बारिश की संभावना


🏔️ पहाड़ी राज्यों में ठंड बढ़ेगी

वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी 27 अक्टूबर को हल्की बारिश की संभावना है। इससे इन इलाकों में ठंड बढ़ने के आसार हैं।


🌾 किसानों और आमजन के लिए सलाह

मौसम विभाग ने किसानों और ग्रामीण इलाकों में रहने वालों को सलाह दी है कि वे बारिश और तेज हवा की चेतावनी को गंभीरता से लें।

  • फसलों की कटाई या भंडारण कार्य अस्थायी रूप से रोक दें।

  • बिजली गिरने और आंधी-तूफान के दौरान खुले में न निकलें।

  • मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर रखें और जलभराव की स्थिति में सावधानी बरतें।


👉 निष्कर्ष:
मेंथा चक्रवात का असर अगले कुछ दिनों तक पूरे पूर्वी और मध्य भारत में देखा जा सकता है। छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। लोगों से अपील है कि वे मौसम विभाग की ताजा अपडेट्स पर नजर रखें और अनावश्यक यात्रा से बचें।

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]