महासमुंद। तुमगांव नगर पंचायत अध्यक्ष बलरामकांत साहू के खिलाफ तुमगांव थाना में FIR दर्ज हुई है। दर्ज रिपोर्ट में नगर पंचायत उपाध्यक्ष सावित्री निर्मलकर ने तिरंगा यात्रा के दौरान गाली- गलौच और जान से मारने की बात कही है।
नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने तुमगांव पुलिस को बताया है कि मै वार्ड नं0 13 तुमगांव में रहती हूं, नगर पंचायत तुमगांव की उपाध्यक्ष हूं। दिनांक 17.05.2025 को तुमगांव नगर पंचायत अध्यक्ष बलरामकांत साहू द्वारा अपशब्द से गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दिया है।
रिपोर्ट पर पुलिस ने अध्यक्ष के खिलाफ अपराध धारा 296,351(2) BNS का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
सावित्री उत्तम निर्मलकर उपाध्यक्ष नगर पंचायत तुमगांव ने पुलिस को बताया कि वर्तमान अध्यक्ष बलरामकांत साहू एवं उनके पूरे परिवार ने नगर पंचायत कार्यालय में तिरंगा यात्रा के दौरान सभी पार्षद एवं कार्यालय के सभी कर्मचारी के सामने मां बहन का अपसब्द से गाली गलौच करते हुए जान से मारने के लिए तैयार हो गया और इसके पहले भी मेरे चार-पहिया वाहन को भी रोककर बीच रास्ते में जान से मारने की धमकी दे चुका है।
इसको शासकीय संपत्ती को बिना नीलाम बिना सूचना के, बिना रसीद कटवाए चोरी कर ले जाता है, इस कृत्य को मेरे द्वारा मना करने पर हमेशा जान से मारने की धमकी देता रहता है। अत: महोदय से सविनय निवेदन है कि मेरे एवं मेरे पति के रक्षा करने की महान कृपा करेंगे। साथ में डंडा लेकर तिरंगा दौडाया जान बचाने के लिए मैं थाना का शरण लिया मेरे साथ मारपीट करने का कोशिश किया है।