महासमुंद,आशिक ने गर्लफ्रेंड के पिता को मौत के घाट उतारा, तुमगांव क्षेत्र की घटना

महासमुंद,आशिक ने गर्लफ्रेंड के पिता को मौत के घाट उतारा

महासमुंद। युवती के पिता द्वारा आशिक को विवाह के लिए इंकार करना उसकी मौत के कारण बन गया नाराज आशिक ने दोस्तों के साथ मिलकर लड़की के पिता को मौत के घाट उतार दिया और लाश को गांव से लगी जंगल में फेंक दिया। घटना तुम गांव थाना क्षेत्र की है।

पुलिस के अनुसार, आशिक मोहित पटेल (26) ने मृतक हीरालाल की पुत्री से शादी करने का प्रस्ताव रखा हीराधार द्वारा मोहित का विवाह के लिए इंकार कर दिया। इसके बाद मोहित नाराज हो गया था, मोहित ने विवाह करने के लिए लड़की के पिता को ही रास्ते से हटाने की योजना बनाई। आरोपी ने मृतक हीराधार को दो-तीन बार मारने का प्रयास भी किया और सफलता नहीं मिलने पर उसने मंगलवार को अपने दो दोस्तों पंकज और मनोज के साथ मिलकर उसे मारने की प्लान बनाई।

योजना के तहत हीराधार को किसी बहाने गांव के बाहर बुलाया, जैसे ही हीराधार आरोपियों द्वारा बुलाए हुए स्थान पर पहुंचा तो योजना के तहत हत्या करने के लिए तैयार दोस्तों में से एक ने हथौड़े से हीराधार के सिर पर मारा। जिससे वह घायल होकर गिर गया।

आरोपियों ने दोस्तों के साथ मिलकर घायल हीराधार को जंगल के भीतर ले गए और उसे पर हथौड़े से ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत की घाट उतार दिया और जंगल की झाड़ियां में फेंक दी।

गुरुवार को गांव के किसी व्यक्ति ने जंगल में देखा  तब इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पुलिस पहुंची। जहां पर तुमगांव थाने में गुम इंसान हीरालाल पटेल के रूप में की पुलिस ने शिनाख्त की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

होम पेज पर जाइए

https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/

हमसे जुडिए

फेसबुक पर जाइए

ये भी पढ़ें...

Edit Template