महासमुंद खल्लारी में नग्न हालत में रेलवे स्टेशन के पास मिली लाश

खल्लारी

महासमुंद। थाना खल्लारी अंतर्गत 29 मई 2024 को रात्रि अज्ञात पुरूष का शव उम्र करीब 25-30 वर्ष रेलवे स्टेशन अरण्ड के गेट नम्बर 02 के पास 100 मीटर की दूरी पर पलास वृक्ष के नीचे मृत अवस्था में मिला है।

TI खल्लारी ने उनके हुलिया के संबंध में बताया कि सिर के बाल काले, चेहरे पर दाढ़ी, पतला-दुबला, ऑखे अर्द्धखुली, बंद नाक, कान साफ है। मुंछ, दाढ़ी, गला साफ, शरीर पर कोई कपड़ा नहीं है। दाहिना हाथ उपर की ओर मुड़ी हुई और बायां हाथ कमर की ओर मुड़ी हुई। कमर पर गहरा नीला रंग का चड्डा पहना हुआ है।

उन्होंने कहा कि जिन्हें भी इस संबंध में जानकारी हो तो कृपया पुलिस अधीक्षक महासमुंद फोन नम्बर 07723-223500, कंट्रोल रूम नम्बर 07723-223155 और जांच प्रभारी अधिकारी भीखम साहू के मोबाईल नम्बर 99779-39729 पर सूचित कर सकते है।

महासमुंद, कोमाखान में बड़ी चोरी, सो रहे दंपत्ति को स्प्रे डाल 10 लाख से उपर की चोरी!

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...