कोमाखान रेलवे स्टेशन में अवैध पलायन का खुलासा, 4 भट्ठा दलालों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा

कोमाखान रेलवे स्टेशन में अवैध पलायन

महासमुंद। जिले से मजदूरों को बाहर भेजने वाले भट्ठा दलालों पर लगातार कार्रवाई जारी है। पहले जिले के सबसे बड़े भट्ठा दलाल जगत गुप्ता की गिरफ्तारी और नंदू मोहंती के फरार होने के बाद अब प्रशासन की एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। ओडिशा सीमा के बेहद नजदीक स्थित कोमाखान रेलवे स्टेशन में मजदूरों के अवैध पलायन का मामला पकड़ा गया है, जिसमें 32 मजदूरों को यूपी के ईंट-भट्ठों तक ले जाने की योजना बनाई गई थी।

श्रम विभाग की कार्रवाई: चार दलालों के खिलाफ FIR दर्ज

श्रम विभाग ने बताया कि गुलाब चंद्राकर, ताराचंद साहू, मुन्ना जगत और बबलू गांधी नामक चार श्रमिक दलालों द्वारा बिना लाइसेंस और बिना अनुमति मजदूरों को बाहर ले जाया जा रहा था।

इन्हीं चारों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। मजदूरों को मानव तस्करी के समान अवैध तरीके से दूसरे राज्यों में ले जाने को लेकर प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है।

ओडिशा सीमा के पास सक्रिय थे दलाल

कोमाखान रेलवे स्टेशन ओडिशा की सीमा से सटा होने के कारण यह स्थान वर्षों से मजदूरों के पलायन का केंद्र बना रहा है। प्रशासन की निगरानी के बावजूद दलाल लगातार मजदूरों को लालच देकर उन्हें उत्तर प्रदेश के ईंट-भट्ठों में भेजने की कोशिश करते रहे हैं।

प्रशासन का कड़ा संदेश

जिले में मजदूरों के अवैध पलायन और बिना लाइसेंस भट्ठा दलाली पर रोक लगाने के लिए लगातार निगरानी बढ़ाई गई है। अधिकारियों का कहना है कि बाहर भेजने से पहले नियमों का पालन अनिवार्य है, अन्यथा ऐसे दलालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

यहां देखें वीडियो

 

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]