नई दिल्ली। टीम इंडिया आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम और निर्णायक वनडे मुकाबले में जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी। मैच विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो का होगा।
⭐ भारत का विशाखापत्तनम में दमदार रिकॉर्ड
टीम इंडिया ने इस मैदान पर अब तक 10 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से
✔ 7 में जीत,
✖ 2 में हार,
➖ 1 मैच टाई रहा है।
इस वेन्यू पर भारत का जीत प्रतिशत 70% से अधिक है। हालांकि, टीम इंडिया को यहां आखिरी जीत मिले 6 साल हो चुके हैं। भारत ने इस मैदान पर 2019 में अंतिम वनडे जीत दर्ज किया था। वर्ष 2023 में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हराया था।
🔥 छोटी बाउंड्री, चौकों-छक्कों की बारिश तय
यह स्टेडियम छोटी बाउंड्री के लिए जाना जाता है। ऐसे में आज के मैच में दर्शकों को चौकों और छक्कों की भरमार देखने को मिल सकती है।
विराट कोहली और रोहित शर्मा इस सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं और आज भी दोनों पर ही सबकी नजरें टिकी रहेंगी।
🇿🇦 दक्षिण अफ्रीका पहली वनडे जीत की तलाश में
दक्षिण अफ्रीका ने इस मैदान पर आज तक कोई वनडे मैच नहीं खेला है।
हालांकि, साउथ अफ्रीकी टीम ने यहां —
• 2019 में एक टेस्ट मैच,
• 2022 में एक टी20 मैच
खेला है।
दोनों मुकाबलों में अफ्रीका को हार मिली थी। ऐसे में मेहमान टीम पहली बार इस वेन्यू पर जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी।
टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है, क्योंकि हाल ही में उन्होंने भारत में 15 साल बाद टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी।
📺 कहां देखें मैच?
मुकाबला जियोहॉटस्टार ऐप पर लाइव स्ट्रीम होगा और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।
🇮🇳 भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा
यशस्वी जायसवाल
विराट कोहली
ऋतुराज गायकवाड़
केएल राहुल
रवींद्र जडेजा
नीतीश कुमार रेड्डी
हर्षित राणा
कुलदीप यादव
अर्शदीप सिंह
प्रसिद्ध कृष्णा
🇿🇦 दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI
क्विंटन डी कॉक
एडेन मार्करम
टेम्बा बावुमा
मैथ्यू ब्रीट्ज़के
टोनी डी जोर्जी
डेवाल्ड ब्रेविस
मार्को जेनसन
कॉर्बिन बॉश
केशव महाराज
लुंगी एनगिडी
ओटनील बार्टमैन


















