कोमाखान: शिक्षक से लाठी से मारपीट, हेलमेट ने बचाई जान-आरोपी पर केस दर्ज

कोमाखान: शिक्षक से लाठी से मारपीट

📍 महासमुंद, 20 जून 2025 । प्राथमिक शाला के सहायक शिक्षक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। कोमाखान थाना क्षेत्र के डोंगाखम्हरिया स्कूल में पदस्थ शिक्षक डेमन सिंह ध्रुव के साथ हुई इस घटना में हेलमेट ने शिक्षक की जान बचा ली, वरना सिर पर गंभीर चोट लग सकती थी। आरोपी नंदलाल यादव पर विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया गया है।

🧑‍🏫 घटना का विवरण

प्राप्त जानकारी के अनुसार, डेमन सिंह ध्रुव, निवासी ग्राम अरण्ड, 19 जून की सुबह लगभग 8 बजे अपने स्कूल (प्राथमिक शाला डोंगाखम्हरिया) जा रहे थे। जैसे ही वे स्कूल के एंट्री गेट के पास पहुंचे, तभी गांव के ही नंदलाल यादव ने उन्हें बिना कारण गाली-गलौज करना शुरू कर दिया

जब शिक्षक ने विरोध किया, तो आरोपी ने हाथ में रखी लाठी से उनके सिर पर हमला कर दिया। सौभाग्य से शिक्षक ने हेलमेट पहन रखा था, जिससे वे सिर की गंभीर चोट से बच गए।

इसके बाद आरोपी ने शिक्षक के बाएं पैर और बाएं हाथ के अंगूठे पर भी वार किया, जिससे उन्हें चोटें आई हैं।

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज, रायपुर में सबसे ज्यादा मामले


👮‍♂️ पुलिस ने दर्ज किया मामला

कोमाखान थाने में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की निम्न धाराओं में केस दर्ज किया है:

  • धारा 115(2)-BNS – हत्या के प्रयास की संभावना

  • धारा 117(2)-BNS – गंभीर मारपीट

  • धारा 296-BNS – गाली-गलौज व अशांति फैलाना

  • धारा 351(2)-BNS – हथियार से हमला करना

पुलिस ने बताया कि मामला विवेचना में है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें...

Edit Template