Korba News। कोरबा जिले में चुहा (Rat) मारने के लिए जहर डाले गए टमाटर की चटनी खाने से महिला की तबीयत बिगड़ गई और उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उस टमाटर को महिला के पति ने गलती से गिरा समझकर उपर टोकरी में रख दिया था। मामला कटघोरा थाना इलाके का है। जानकारी के मुताबिक, बिंजरा गांव में कार्तिक राम मजदूरी करता है।

उसे फोन पर जानकारी मिली की उसकी वाइफ बसंती की हालत खराब है और उल्टी-दस्त कर रही है। जब मौके पर पहुंचा तो उसने बताया कि कुछ देर पहले ही बसंती टमाटर (Tomato) की चटनी खाई है। पत्नी बसंती को तुरंत जिला मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने बताया कि, परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और मामले की जांच संबंधित थाने को भेजी जाएगी।
Weekly Horoscope: इस हफ्ता सप्ताह इनका खुलेगा भाग्य , जानें साप्ताहिक राशिफल