महासमुंद। शहर में हाइटेक चोर पकड़ में सामने आया है। ये चोर बाहरी नहीं बल्कि लोकल हैं। पुलिस ने चोरी की समान समेत दो चोर को पिकअप के साथ पकड़ा है। अभी हाल ही में शहर के गांधी चौक में स्थित पारख प्लास्टिक गोदाम में चोरी हुई थी। जिसमें बकायदा लोहे का दरवाजा का ताला तोड़कर भीतर रखे 28 नगर कार्टून प्लास्टिक गिलास भरा था जिसकी कीमत 51 हजार रुपए बताई गई। इन कार्टूनों का चोरी करने बकायदा पिकअप में पहुंचे थे।
पुलिस ने पारख प्लास्टिक गोदाम में हुए चोरी के बाद अलर्ट हो गई और पुलिस ने पहले तो CCTV को खंगाला, फिर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नवीन जगत एवं मिथुन सोना घटना के दिन इस क्षेत्र में देखा गया।
इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। और इन दोनों चोर ने सबकुछ उगल दिया। देानो चोर महासमुंद नगर के ही निवासी हैं।
पुलिस ने पारख प्लास्टिक के गोदाम में चोरी में उपयोग किए पीकअप वाहन गोदाम से चोरी हुए 28 नग कार्टून जिसमें डिस्पोजल भरा हुआ था। उसे जप्त कर आरोपी के विरूध्द थाना महासमुन्द में अपराध धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस के तहत् कार्यवाही न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
महासमुंद, पिकप लेकर चलते थे चोर, कर देते दुकान खाली, पुलिस के हत्थे चढ़ा
https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/