महासमुंद/कोमाखान। कोमाखान थाना पुलिस ने गुरुवार को अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 किलोग्राम गांजा, एक कार और कई मोबाइल फोन जब्त किए हैं। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त सामग्री की कुल कीमत ₹26,61,000 आंकी गई है।
पेट्रोलिंग के दौरान मिली सूचना
थाना कोमाखान में पदस्थ सउनि श्यामाचरण ध्रुव अपने हमराह स्टाफ के साथ सरकारी बोलेरो वाहन (CG 03 A 1088) में पेट्रोलिंग, अपराध पतासाजी और देहात भ्रमण पर निकले थे।
इसी दौरान टेमरी नाका के पास पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सिल्वर रंग की स्विफ्ट डिज़ायर कार (MH 04 DN 9512) में दो युवक ओडिशा से गांजा लेकर महासमुंद की ओर आ रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी की।
कार से मिली 3 बोरियों में 50 किलो गांजा
कार को रोककर तलाशी लेने पर पीछे की सीट में रखी 3 सफेद प्लास्टिक बोरियों में कुल 50 किलो गांजा मिला। इसकी बाजार कीमत लगभग ₹25 लाख आंकी गई है।
कार भी बरामद की गई जिसकी कीमत ₹1,50,000 बताई जा रही है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन, एक पैन कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस और दस्तावेज जब्त किए हैं।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने जिन दो आरोपियों को पकड़ा है, वे—
प्रकाश बेहरा, निवासी महाराष्ट्र
बाबी कुमार सैनी, निवासी गोवा
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे उड़ीसा के गुनपुर से गांजा लेकर गोवा ले जा रहे थे, जहाँ इसे महँगे दाम पर बेचने की योजना थी।
कोमाखान रेलवे स्टेशन में अवैध पलायन का खुलासा, 4 भट्ठा दलालों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा
कुल जब्ती
गांजा – 50 किलो – कीमत ₹25,00,000
स्विफ्ट डिज़ायर कार – कीमत ₹1,50,000
मोबाइल फोन – कीमत ₹11,000
दस्तावेज व अन्य सामग्री
कुल कीमत: ₹26,61,000
NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई
पुलिस ने मौके पर ही
धारा 20(ख) NDPS Act
के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजनों को भी दे दी गई है।
विवेचना आगे जारी है।
कोमाखान–कोसमर्रा जंगल में फिर शुरू हुआ अवैध शराब कारोबार, ग्रामीणों ने ठेका देकर शुरू की दुकान























