छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून हुआ सक्रिय, भारी बारिश का दौर

छत्तीसगढ़ आज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में फिर एक बार मानसून सक्रिय हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार शाम को झमाझम बारिश हुई है। वहीं आज शनिवार की सुबह से ही कई जगहों पर अच्छी बारिश हो रही है। मानसून के सक्रिय होने से छत्तीसगढ़ में एक बार फिर अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है। कुछ जिलों में सुबह और कुछ जिलों में रात में भारी बारिश हुई है।

प्रदेश मौसम विभाग (IMD) ने एक बार फिर 16 जिलों में भारी बारिश की यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में सक्ती, जांजगीर, बिलासपुर, बलरामपुर, रायपुर, बलौदाबाजार, सारंगढ़-बिलाईगढ़, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, जशपुर, कोरबा, रायगढ़, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर सूरजपुर, कोरिया में भारी बारिश हो सकती है।

वहीं मौसम विभाग IMD ने आने वाले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई है जिससे प्रदेश के सभी संभागों में भारी बारिश होने की आशंका है। वहीं अब तक प्रदेश में 855.8 मिलीमीटर बारिश हुई है जो सामान्य से 3 प्रतिशत अधिक है।

ये भी पढ़ें...