महासमुंद व्यापारियों की शिकायत पर वसूलीबाज अधिकारी निलंबित

सस्पेंड

रायपुर/महासमुंद। व्यापारियों से अवैध वसूली की शिकायत पर वाणिज्यिक कर विभाग में पदस्थ सहायक आयुक्त सह निरीक्षक विधान रंजन कुलू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। राज्य कर आयुक्त ने यह कार्रवाई व्यापारियों की गंभीर शिकायत और जांच रिपोर्ट के आधार पर की है।

क्या है मामला?

दरअसल, स्थल निरीक्षण एवं सत्यापन के दौरान महासमुंद के कई व्यापारियों ने आरोप लगाया कि निरीक्षक विधान रंजन कुलू उनसे अवैध वसूली कर रहे थे। व्यापारियों ने इस मामले की लिखित शिकायत वाणिज्यिक कर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से की।

जांच के बाद कार्रवाई

शिकायत की गंभीरता को देखते हुए राज्य कर सहायक आयुक्त, महासमुंद वृत्त ने मामले की जांच की और प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रतिवेदन के आधार पर राज्य कर आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से निलंबन आदेश जारी कर दिया।

व्यापारियों में संतोष

इस कार्रवाई के बाद महासमुंद के व्यापारियों ने राहत की सांस ली है। उनका कहना है कि इस तरह की अवैध वसूली से कारोबारी माहौल प्रभावित होता है। समय पर की गई कार्रवाई से व्यापारियों में विश्वास बहाल हुआ है।

आगे क्या?

निलंबन के बाद अब इस मामले की विस्तृत जांच की जाएगी। दोष सिद्ध होने पर विभागीय और कानूनी कार्रवाई भी संभव है।

वसूलीबाज अधिकारी निलंबित
वसूलीबाज अधिकारी निलंबित

ये भी पढ़ें...

Edit Template