PM आवास बनी चिंताजनक! महासमुंद में निकल गई राशि, नहीं बने हजारों मकान!

webmorcha.com

महासमुंद। शासन की महत्वपूर्ण हितग्राही मूलक PM आवास योजना महासमुंद जिले में चिंताजनक बनी है। ये हम नहीं कह रहे बल्कि निर्माण एजेंसी विभाग जिला पंचायत का कहना है। विभाग ने एक पत्र जारी कर सभी जनपद पंचायत को लिखा है कि जिले में 73266 आवास बनाने स्वीकृति मिली थी, उसमें से 69509 आवास पूर्ण हुए हैं। 3757 अवास अपूर्ण अप्राप्त है, जो जमीनी स्तर पर बना ही नहीं है। दिलचस्प तो ये है कि इन PM आवासों के लिए 12 माह पूर्व राशि जारी की जा चुकी है। लेकिन निर्माण में भारी लापरवाही बरती गई है।

यहां देखें जिला पंचायत का पत्र

webmorcha.com
यहां देखें जिला पंचायत का पत्र

जिला पंचायत द्वारा जनपद पंचायत को लिखे पत्र में कहा है कि समयावधि 30 सितंबर 2024 तक पूर्ण करना संभव नही है। पृथक से चिन्हांकित कर सूची बनाने को कहा है। वहीं कहा है कि इस संबध में पत्र के माध्यम से जानकारी चाही गई थी, लेकिन अफसरों ने जानकारी ही नहीं दी। पत्र में इस स्थिति को जिला पंचायत ने चिंताजनक बताया है।

जिला पंचायत ने एक तरफ स्वीकार किया है कि समयावधि 30 सितबंर 2024 तक पूर्ण करा पाना संभव नहीं है। वहीं दूसरी ओर जनपद पंचायत को लिखे पत्र में कहा है कि अपूर्ण PM आवासों को 30 सितबंर से पहले पूर्ण कराया जाए। जिन आवासों को पूर्ण नहीं कराया जा सकता उसकी सूची पृथक ग्राम सभा में ले जाने को कहा है।

अकूत संपत्ति की मालकिन निकली DEO टीआर साहू की पत्नी, अचल संपत्ति का खुलासा

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...