रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आज उनके निवास में प्रयास आवासीय विद्यालय रायपुर के बच्चों ने उनकी माताजी का मुखौटा लगाकर हैप्पी बर्थडे टू यू गाकर एक अलग ही अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. बच्चों का यह अलग अंदाज मुख्यमंत्री के दिल को छू गया और वे भाव-विभोर हो उठे. मुख्यमंत्री इन बच्चों से आत्मीयता से मिले और टाफियां देकर उनका मुह मीठा कराया एवं उनकी पढ़ाई और दी जा रही कोचिंग के बारे में जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.
http://कंसोल और क्यूब इंडिया के दफ्तर में ACB और EOW का छापा
जब राधा-कृष्ण बन बच्चे पहुंचे मुख्यमंत्री निवास
रायपुर. श्रीकृष्ण जन्म अष्टमी के अवसर पर आज नन्हें-मुन्ने बच्चे राधा-कृष्ण का रूप धारण कर मुख्यमंत्री निवास पहुंचे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कृष्ण-राधा का रूप धरे बच्चों की आव-भगत की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राधा-कृष्ण का रूप धरे इन नन्हे-मुन्ने बच्चों की पूजा अर्चना करते हुए प्रदेश की जनता की समृद्धि और खुशहाली की कामना की. इस मौके पर उन्होंने प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी.
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के स्नेहिल व्यक्तित्व का एक पहलू बच्चों के प्रति लगाव भी आज देखने को मिला
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्नेहिल व्यक्तित्व का एक पहलू बच्चों के प्रति लगाव भी आज देखने को मिला. मुख्यमंत्री निवास में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के सदस्य मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई देने पहुँचे थे, उनके साथ आए एक नन्हें बच्चे को श्री बघेल ने दुलारा, गोद में लिया और अपने हथेली पर बच्चे को खड़ा कर लिया.
[wds id=”1″]
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks