रायपुर। राजधानी रायपुर में न्यूड पार्टी आयोजित करने के वायरल पोस्ट ने पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी है। इंस्टाग्राम पर “सिनफुल राइटर” नाम की आईडी से एक पोस्ट शेयर हुआ था, जिसमें शनिवार को रायपुर के एक प्राइवेट फार्म हाउस में 18+ कपल्स और महिलाओं के लिए न्यूड पार्टी आयोजित करने का दावा किया गया था।
जैसे ही यह पोस्ट सामने आया, पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई शुरू कर दी। ताजा जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस न्यूड पार्टी में शामिल होने आए 6 विदेशी कपल्स को हिरासत में लिया है।
फार्म हाउस से उठे नकाब
बताया जा रहा है कि फार्म हाउस में गुपचुप तरीके से पार्टी का आयोजन होना था। वायरल पोस्ट में लिखा गया था कि –
पार्टी का लोकेशन पूरी तरह सीक्रेट रहेगा।
एंट्री सिर्फ इनविटेशन से मिलेगी।
मोबाइल, स्मार्टवॉच और हैंडबैग तक अंदर ले जाना मना होगा।
लेकिन पुलिस की पैनी निगरानी में पार्टी का भांडा फूट गया। सूत्रों के अनुसार, विदेशी नागरिकों के अलावा कई स्थानीय कपल्स भी फार्म हाउस के आसपास मंडराते देखे गए, जिन्हें बाद में पुलिस ने खदेड़ दिया।

शराब, ड्रग्स और अंधकार का खेल
वायरल पोस्ट में यह भी दावा किया गया था कि अंदर शराब, ड्रग्स, हुक्का और नग्नता के माहौल में पार्टी होगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह सिर्फ एक पार्टी नहीं, बल्कि हमारी युवा पीढ़ी को खोखला करने वाला काला सच है।
पुलिस की सख्ती
फिलहाल रायपुर पुलिस ने 6 विदेशी कपल्स को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, अन्य शामिल लोगों की भी पहचान की जा रही है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि ऐसे आयोजनों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।





















