आ रहे श्रीराम …खत्म हुआ इंतजार…84 सेकंड में होगी प्राण प्रतिष्ठा

webmorcha.com श्रीराम

आ रहे श्रीराम: अयोध्‍या में बने भव्‍य Ram Mandir में आज रामलला विराजेंगे. पूरा देश राममय है. रामभक्‍तों का इंतजार खत्‍म होगा और देश दिवाली मनाएगा. 22 जनवरी के ऐतिहासिक दिन में प्रभु राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्‍ठा होगी. इसके लिए काशी के विद्वानों ने 84 सेकंड्स का सबसे शुभ मुहूर्त चुना है. इस समय में ही रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्‍ठा होगी और उन्‍हे दर्पण दिखाया जाएगा.

प्रतिष्ठा 84 सेकंड्स?

रामलला (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्‍ठा का शुभ मुहूर्त दोपहर में 12 बजकर बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगा. यही 84 सेकंड का समय सबसे खास है. इस समय मृगशिरा नक्षत्र रहेगा, साथ ही यह समय वाणमुक्‍त है. मतलब इस समय किए गए कार्य में कोई बाधा नहीं आती है.

हालांकि प्राण प्रतिष्‍ठा से पहले के अनुष्‍ठान 16 जनवरी से शुरू हो चुके हैं. 22 जनवरी के मुख्‍य प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम में यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे. इसमें सभी शास्त्रीय परंपराओं का पालन करते हुए अभिजीत मुहूर्त में प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया जाएगा.

webmorcha.com
ramlala

कुर्म द्वादशी तिथि, इंद्र योग और मृगशिरा नक्षत्र

22 जनवरी को कुर्म द्वादशी तिथि है. पौष माह के शुक्‍ल पक्ष की द्वादशी तिथि को कुर्म द्वादशी कहते हैं. (Ram Mandir) इस दिन प्राण प्रतिष्‍ठा के लिए अभिजीत मुहूर्त, इंद्र योग, मृगशिरा नक्षत्र, मेष लग्न एवं वृश्चिक नवांश को चुना गया है. यह शुभ मुहूर्त दिन के 12 बजकर 29 मिनट और 08 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट और 32 सेकंड तक अर्थात 84 सेकंड का होगा.

121 आचार्य कर रहे अनुष्‍ठान

प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह के अनुष्ठान की सभी प्रक्रियाएं 121 आचार्यों द्वारा की जा रही हैं. इसमें श्री गणेशवर शास्त्री द्रविड़ सभी प्रक्रियाओं की निगरानी, समन्वय और दिशा-निर्देशन कर रहे हैं. (Ram Mandir) वहीं मुख्‍य आचार्य की भूमिका काशी के विद्वान श्री लक्ष्मीकांत दीक्षित निभा रहे हैं.

गर्भगृह में मौजूद होंगे अतिथि

प्राण प्रतिष्‍ठा के मौके पर गर्भगृह में मुख्‍य यजमान PM नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे.

इसके अलावा प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह में आने के लिए भारतीय आध्यात्मिकता, धर्म, संप्रदाय, पूजा पद्धति, परंपरा के सभी विद्यालयों के आचार्य, 150 से अधिक परंपराओं के संत, महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर, श्रीमहंत, महंत, नागा सहित 50 से अधिक आदिवासी, गिरिवासी, तातवासी, द्वीपवासी आदिवासी परंपराओं के प्रमुख व्यक्तियों को न्‍योता दिया गया है.

Weekly Horoscope (22-28 Jan): इन राशियों के लिए समय होगा कामयाब

अयोध्या में आज होगा भंडारा

आज पूरे अयोध्या में जगह-जगह भंडारे की व्यवस्था की गई है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस), विश्व हिंदू परिषद और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या और पूर्वी उत्तर प्रदेश के आसपास के इलाकों में मुफ्त रसोई काकोऑर्डिनेशन कर रहे हैं. नए गलियारों में मुफ्त भोजन की पेशकश करने वाले स्टॉल लगे हैं और अभिषेक समारोह के बाद गांवों में मुफ्त रसोई की व्यवस्था की जाएगी. विहिप के दिग्गज राजेंद्र पंकज द्वारा 45 से अधिक निःशुल्क रसोई का प्रबंधन किया जाता है. देशभर से राशन, सूखे मेवे और यहां तक ​​कि ‘देसी घी’ वाली बैलगाड़ी का दान भी आया है.

पीएम मोदी करेंगे संबोधित

अयोध्या राम मंदिर के गर्भगृह में प्राण-प्रतिष्ठा की विधि अभिजीत मुहूर्त में संपन्न की जाएगी. इसके लिए पीएम मोदी सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 10 बजकर 45 मिनट पर अयोध्या हैलीपैड पर पीएम मोदी का आगमन होगा.

इसके बाद वो सीधा राम जन्मभूमि स्थल पर पहुंचेंगे. इसके बाद 11 बजे से 12 बजे तक वह अलग-अलग आयोजनों में हिस्सा लेंगे. दोपहार 12.05 से 12.55 तक प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन होगा. दोपहर 1 बजे कार्यक्रम खत्म होने के बाद पीएम मोदी सामरोह स्थल पर पहुंचेंगे, जहां पूरे देश को संबोधित करेंगे. सीएम योगी भी अपना उद्बोधन देंगे.

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Delhi Blast Exclusive: 5 terrifying secrets of terrorist Dr Shaheen

Delhi Blast Exclusive: आतंकी डॉक्टर शाहीन के 5 खौफनाक राज — LTTE जैसी जैश की ‘लेडी विंग’, तहखाना ट्रेनिंग सेंटर और गरीब लड़कियों के नाम पर टेरर फंडिंग!

आ रहे श्रीराम …खत्म हुआ इंतजार…84 सेकंड प्राण प्रतिष्ठा
[wpr-template id="218"]