महासमुंद विधायक द्वारा श्री शिवाय क्रिकेट अकादमी की जर्सी का अनावरण

श्री शिवाय क्रिकेट अकादमी

महासमुंद। आज 08 सितंबर 2025 को स्थानीय विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा जी के कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अपने करकमलों से श्री शिवाय क्रिकेट अकादमी की नई जर्सी का अनावरण किया।

कार्यक्रम का संचालन अकादमी के प्रमुख एवं एन.आई.एस. क्रिकेट कोच तृपेश साहू जी ने किया। उन्होंने कहा—

“यह जर्सी केवल खेल परिधान नहीं, बल्कि खिलाड़ियों की मेहनत, समर्पण और खेल भावना का प्रतीक है।”

विधायक जी का उद्बोधन

माननीय विधायक जी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा—

“खेलों से युवा वर्ग में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास का विकास होता है। श्री शिवाय क्रिकेट अकादमी इस दिशा में सराहनीय कार्य कर रही है। भविष्य में भी हम हरसंभव सहयोग प्रदान करेंगे।”

Shree Shivay Cricket Academy
Shree Shivay Cricket Academy

कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति

इस अवसर पर उपस्थित रहे—

  • वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश साहू जी

  • महामंत्री ग्रामीण मंडल रोहित चंद्राकर जी

  • आकाश पांडे जी

  • अभिषेक पांडे जी

  • संतोष साहू जी (व्याख्याता, डाइट)

  • किरण कन्नोजे जी (व्याख्याता, डाइट)

  • राजेश चौधरी जी

  • अकादमी के मुख्य कोच तृपेश साहू जी

  • खिलाड़ी, अभिभावक एवं अन्य गणमान्यजन

आभार

कार्यक्रम के समापन पर विधायक जी को स्मृति चिह्न भेंट कर आभार व्यक्त किया गया।


📍 तृपेश साहू
एन.आई.एस. क्रिकेट कोच
संचालक एवं मुख्य कोच
श्री शिवाय क्रिकेट अकादमी, महासमुंद
📞 8959677853

ये भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ में घिनौना अपराध

छत्तीसगढ़ में घिनौना अपराध, 9 साल की मासूम को बड़े पापा ने बनाया हवस का शिकार, दुर्गा पूजा दिखाने के बहाने जंगल ले जाकर किया दुष्कर्म

Yogeshwar Raju Sinhaयोगेश्वर राजू सिन्हाश्री शिवाय क्रिकेट अकादमी
[wpr-template id="218"]