महासमुंद: टेमरी नाका पर पकड़ी गई 500 किलो गांजा से भरी ट्रक, NDPS एक्ट में केस दर्ज

टेमरी नाका

महासमुंद, 2 जुलाई 2025 – छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के टेमरी नाका में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 85 लाख रुपये से अधिक कीमत के गांजे की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई कोमाखान थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-353 रोड पर की गई।

मुखबिर की सूचना पर ट्रक से गांजा बरामद

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक आईसर ट्रक में भारी मात्रा में मादक पदार्थ ले जाया जा रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने टेमरी नाका पर ट्रक (CG 12 BR 9833) को रोका। तलाशी में ट्रक के डाले में रखी 20 सफेद प्लास्टिक बोरियों में भरा हुआ 500 किलो गांजा बरामद किया गया। प्रत्येक बोरी में 25 किलो गांजा मौजूद था, जिसकी कुल बाजार कीमत करीब ₹75 लाख आंकी गई।

आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान विजय कुमार राजपूत, उम्र 40 वर्ष, निवासी सबलपुर, थाना जसराना, जिला फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। ट्रक, मोबाइल, दस्तावेज़, ड्राइविंग लाइसेंस सहित आरोपी के कब्जे से अन्य सामग्री भी जब्त की गई है।

कुल ज़ब्ती की कीमत 85 लाख से अधिक

टेमरी नाका बरामद ट्रक की कीमत ₹10 लाख, मोबाइल व अन्य सामान ₹90 हजार मिलाकर कुल ज़ब्ती ₹85,09,000 आँकी गई है। NDPS एक्ट की धारा 20(ख) के तहत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

कार्रवाई का समय और स्थान

यह कार्रवाई 1 जुलाई 2025 को शाम 6:05 बजे टेमरी नाका पर की गई। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनों को मोबाइल के माध्यम से दे दी है। पूरे मामले में पृथक से असल अपराध की कार्यवाही की जा रही है


📌 प्रमुख बिंदु:

  • बरामद गांजा – 500 किलो

  • बाजार मूल्य – ₹75 लाख

  • आरोपी – विजय कुमार राजपूत, फिरोजाबाद (यूपी)

  • ट्रक नंबर – CG 12 BR 9833

  • बरामद कुल सामग्री – ₹85.09 लाख

  • NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

ये भी पढ़ें...

Edit Template