ऐसे देंखे 10वीं-12वीं का रिजल्ट, सफल विद्वार्थियों को CM ने दी बधाई

ऐसे देंखे 10वीं-12वीं का रिजल्ट

रायपुर। 10वीं-12वीं बोर्ड के परीक्षा रिजल्ट जारी कर दिए गए है, सफल विद्वार्थियों को CM साय ने बधाई दी। मोबाइल पर SMS से छत्तीसगढ़ 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए मैसेज टाइप करें- CG10 Roll Number इसे 56263 पर भेज दें।

अंग्रेजी में सीजी10 लिखने के बाद एक स्पेस देना है और फिर CG बोर्ड 10वीं का रोल नंबर लिखना है। 5 सालों में 10वीं के रिजल्ट में बढ़ोतरी छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं का रिजल्ट पिछले 6 सालों में 7.41 फीसदी तक बढ़ा है। साल 2020 और इसके बाद के सालों में दसवीं के नतीजे 70 प्रतिशत से ​ज्यादा रहे हैं।

जिंदा रह गया ये आतंकी, लेकिन, परिवार के 14 लोगों मिट्‌टी में मला दिया भारत

ये भी पढ़ें...

Delhi Blast Exclusive: 5 terrifying secrets of terrorist Dr Shaheen

Delhi Blast Exclusive: आतंकी डॉक्टर शाहीन के 5 खौफनाक राज — LTTE जैसी जैश की ‘लेडी विंग’, तहखाना ट्रेनिंग सेंटर और गरीब लड़कियों के नाम पर टेरर फंडिंग!

ऐसे देंखे 10वीं-12वीं का रिजल्टसफल विद्वार्थियों को CM ने दी बधाई
लाल किला ब्लास्ट: दिल्ली दहल उठी!

Delhi Car Blast: फरीदाबाद से बरामद अमोनियम नाइट्रेट ने खड़ा किया बड़ा सवाल — आखिर कितना खतरनाक है ये ‘नमक’ जैसे दिखने वाला विस्फोटक?

ऐसे देंखे 10वीं-12वीं का रिजल्टसफल विद्वार्थियों को CM ने दी बधाई
[wpr-template id="218"]