महासमुंद। जिला पंचायत चुनाव में हुआ बड़ा उलटफेर, BJP को लगा झटका, हितेश चंद्राकर और प्रेम चंद्राकर की रिटेबुलेशन में हुई हार है। बता दें, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक एक से भाजपा समर्थित प्रेम चंद्राकर और जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 से हितेश चंद्राकर के जीत की घोषणा हो चुकी थी।

सोमवार को जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक एक के प्रत्याशी नयन पटेल और जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 से किसान नेता जागेश्वर जुगनू चंद्राकर ने रिटेबुलेशन के लिए आवेदन किया था। आज स्थानीय नई मंडी प्रांगण में रिटेबुलेशन किया गया जिसमें भाजपा के दोनों प्रत्याशी हितेश चंद्राकर और प्रेम चंद्राकर की हार का सामना करना पड़ा है। फाइनल रिटेबुलेशन के बाद जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक एक में 31 वोटों से जागेश्वर जुगनू चंद्राकर की जीत हुई है वहीं क्षेत्र क्रमांक 4 से नयन पटेल को 34 वोट से जीत मिली है।