महासमुंद | 17 जून 2025। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज समय सीमा बैठक में जिले की प्रमुख योजनाओं, जनघोषणाओं और शासन की प्राथमिकताओं की गहन समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को समयबद्ध, समन्वित और संवेदनशील कार्यशैली अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने “विकास की रफ्तार तेज करें, ज़मीन पर नतीजे दिखें” — इस मूल मंत्र के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन में ठोस प्रगति लाने को कहा।
शिक्षा और प्रवेशोत्सव: तालाबंदी की नौबत न आए
कलेक्टर ने शाला प्रवेशोत्सव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए स्पष्ट किया कि जिले में किसी भी स्कूल में तालाबंदी नहीं होनी चाहिए। सभी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। एसडीएम और डीईओ को यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि विद्यालय समय पर खुलें, छात्रों को गणवेश और किताबें उपलब्ध हों।
मुख्यमंत्री घोषणाएं व निर्माण कार्य: त्वरित कार्यवाही हो
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं पर तत्काल वर्क ऑर्डर जारी कर कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए। निर्माण एजेंसियों और जनपद सीईओ को स्पष्ट किया गया कि घोषणाओं का ठोस क्रियान्वयन हो, केवल कागज़ी कार्रवाई नहीं।
धरती आबा अभियान: जनजातीय ग्रामों पर विशेष फोकस
कलेक्टर लंगेह ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत 306 चयनित गांवों में 17 से 30 जून तक शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। इसका उद्देश्य जनजातीय परिवारों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार करना है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की भव्य तैयारी
21 जून को सिरपुर में जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सभी विभाग प्रमुखों, पंचायतों, शिक्षण संस्थानों और नगर निकायों को “योग संगम पंजीकरण पोर्टल पर अधिकतम नागरिकों का पंजीकरण कर सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने” को कहा गया।
कृषि इनपुट्स: खाद-बीज की समय पर आपूर्ति अनिवार्य
किसानों को समय पर खाद और बीज की आपूर्ति सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया।
-
वितरण पॉस मशीन से हो
-
अवैध भंडारण पर जब्ती की कार्रवाई हो
‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान का शुभारंभ
30 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान में स्कूल, पंचायत, तालाब, अमृत सरोवर और माइनिंग क्षेत्रों में फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
वनमंडलाधिकारी श्री मयंक पांडेय ने बताया कि जनप्रतिनिधियों की भागीदारी से इसे जनआंदोलन बनाया जाएगा।
स्वास्थ्य और स्वच्छता: मानसून को देखते हुए सतर्कता जरूरी
स्वास्थ्य विभाग को डायरिया, मलेरिया जैसी बीमारियों के प्रति अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए।
-
शहरों की नालियों, पानी की टंकियों की सफाई
-
क्लोरीनेशन और
-
नगरीय निकायों द्वारा सघन स्वच्छता अभियान
शुरू करने कहा गया है।
मोर गांव मोर पानी अभियान: जल संरक्षण को जनांदोलन बनाएं
अब तक जिले में 2800 सोखता गड्ढों का निर्माण हुआ है। कलेक्टर ने कहा कि जनसहभागिता से जल संचयन को गति मिलेगी। उन्होंने कार्यों की सतत निगरानी के निर्देश दिए।
चावल वितरण और ई-केवाईसी: 30 जून डेडलाइन
कलेक्टर ने 30 जून तक एकमुश्त चावल वितरण पूरा करने और राशन कार्डों के ई-केवाईसी कार्य पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। ई-केवाईसी की अंतिम तिथि भी 30 जून ही है।