भैंस ने खाया पैरा, दबंगों ने बरपाया कहर– दुग्धपालक पर टंगिया से जानलेवा हमला

कोमाखान

महासमुंद। जिले के कोमाखान थाना अंतर्गत ग्राम बाम्हनडीह में भैंस द्वारा पैरा खाने की मामूली बात को लेकर दबंगों ने एक दुग्धपालक पर टंगिया और लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में पीड़ित इन्दरो यादव पिता परमानंद गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें जिला अस्पताल महासमुंद में भर्ती कराया गया है। आरोपियों ने पीड़ित की बेटी सहित बीच-बचाव करने आए लोगों को भी बेरहमी से पीटा, जिससे गांव में तनाव का माहौल है।

दबंगों का कहर – घर से खींचकर पीटा, दरवाजा तोड़ा

रविवार शाम करीब 4 बजे, गांव के सरकारी सेनहा जंगल में गुलशन पिता मीनालाल, नरोत्तम उर्फ पप्पू पिता मीनालाल और नवनिर्वाचित पंच रामचरण पिता कुशल यादव ने जबरदस्ती अतिक्रमण कर पैरा रखा था। खुले में रखे पैरा को पीड़ित की भैंस खा रही थी, जिसे लेकर आरोपियों ने विवाद शुरू किया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि इन्दरो यादव की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी।

जान बचाने के लिए इन्दरो यादव किसी तरह अपने घर भागे और दरवाजा बंद कर लिया, लेकिन आरोपियों ने दरवाजा तोड़कर उन्हें घसीटते हुए बाहर निकाला और टंगिया, लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। इस हमले में पीड़ित के चेहरे और अंडकोष पर गंभीर चोटें आईं, जिससे वह लहूलुहान होकर बेहोश हो गए।

बेटी के साथ भी मारपीट, बुजुर्ग को नहीं बख्शा

हमले के वक्त इन्दरो यादव की बेटी घर में मौजूद थी, आरोपियों ने उसके बाल खींचकर मारपीट की। इतना ही नहीं, बीच-बचाव करने आए 80 वर्षीय ननकराम यादव को भी नहीं बख्शा और उन्हें भी बुरी तरह पीटा। जो भी पीड़ित को बचाने आया, उसे जान से मारने की धमकी दी गई।

ग्रामीणों में आक्रोश
ग्रामीणों में आक्रोश

ग्रामीणों में आक्रोश, अब तक पुलिस के पास नहीं पहुंची शिकायत

इस बर्बर हमले से गांव में भारी आक्रोश है। पीड़ित इन्दरो यादव की पत्नी पहले से ही अस्पताल में भर्ती हैं, और उनका बेटा उनके साथ वहां गया हुआ था। घर में सिर्फ उनकी बेटी थी, जो अब अपने पिता की देखभाल के लिए अस्पताल में है। पीड़ित परिवार 10-12 भैंसों के सहारे अपना गुजारा करता है, लेकिन इस हमले के बाद परिवार पर संकट छा गया है।

घटना के बाद घर के चारों ओर खून के धब्बे, लाठी-डंडे और टंगिया पड़े मिले। हालांकि पुलिस को अब तक घटना की सूचना नहीं दी गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि आज ग्रामीण थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराएंगे।

CCTV और वीडियो सबूत मौजूद

इस घटना के वीडियो और फोटो ग्रामीणों के पास उपलब्ध हैं, जिससे हमलावरों की बर्बरता साफ देखी जा सकती है। अब देखना होगा कि पुलिस इस गंभीर मामले में क्या कार्रवाई करती है और आरोपियों पर कब तक शिकंजा कसती है।

टीप- इस घटना की ग्रामीणों के पास CCTV के अलावा वीडियो फोटो मौजूद है।

इंडिया की जीत के 5 सुपर हीरो! विराट शतक, श्रेयस की आंधी, कुलदीप की चर्खी

 

ये भी पढ़ें...

Edit Template