छत्तीसगढ़: दुर्ग में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार — आपत्तिजनक सामग्री जब्त

छत्तीसगढ़: दुर्ग में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट

दुर्ग। शहर के स्मृतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जुनवानी इलाके में पुलिस ने दो स्पा सेंटरों में देह व्यापार का खुलासा किया है। Le Wellness Spa and Salon और Lorenzo Spa में छापेमारी के दौरान पुलिस ने संचालक, मैनेजर और ग्राहकों सहित 6 लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया है।

कार्रवाई के दौरान आपत्तिजनक सामग्री, नकदी, ग्राहकों का रजिस्टर और अन्य दस्तावेज जब्त किए गए। यह रेड उप पुलिस अधीक्षक IUCAW दुर्ग भारती मरकाम के नेतृत्व में महिला थाना और स्मृतिनगर चौकी की संयुक्त टीम ने की।

🔹 कैसे हुआ खुलासा

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इन स्पा सेंटरों में मसाज के नाम पर बाहरी महिलाओं से देह व्यापार कराया जा रहा है। टीम ने पॉइंटर की निशानदेही पर दोनों स्पा में एक साथ दबिश दी, जहां आपत्तिजनक गतिविधियाँ होती पाई गईं।


🔹 जब्त सामग्री

  • आपत्तिजनक वस्तुएं व कंडोम के पैकेट

  • ग्राहकों की जानकारी वाला रजिस्टर

  • नकदी व अन्य दस्तावेज


🔹 गिरफ्तार आरोपी

  1. धनेश्वर सेन (33), निवासी सुपेला – Le Wellness Spa संचालक

  2. पवन पांडे (40), निवासी भिलाई-3 – Lorenzo Spa मैनेजर

  3. अब्बास अली (43), निवासी सुपेला

  4. रचित दास (30), निवासी प्रगति नगर

  5. संतोष कुमार (38), निवासी सुपेला

  6. गौरव कोठारी (36), निवासी नेहरू नगर

सभी आरोपियों को अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 की धारा 3, 4, 5 और 7 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया है।


🔹 पुलिस का बयान

पुलिस ने कहा कि ऐसे अवैध स्पा और मसाज सेंटरों पर निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी। नागरिकों से अपील की गई है कि इस तरह की गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि नैतिक अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।


🔹 पुलिस टीम का योगदान

इस कार्रवाई में
उप पुलिस अधीक्षक भारती मरकाम,
उप निरीक्षक गुरविंदर सिंह संधू,
सहायक उप निरीक्षक संगीता मिश्रा
तथा अन्य पुलिस कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही।

वृषभ, कर्क, सिंह, कन्या, वृच्चिक को यह सप्ताह देगा गोल्डन चॉस

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]