रायपुर। छत्तीसगढ़ में राज्य कर (जीएसटी) विभाग ने एक बड़े गुटखा निर्माता, गुरूमुख जुमनानी, को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि जुमनानी बिना जीएसटी पंजीकरण के लंबे समय से “सितार” ब्रांड के नाम से गुटखा बनाकर करोड़ों रुपये का कर अपवंचन कर रहे थे।
जांच में पता चला कि जुमनानी ने अपने गुटखा कारखानों का स्थान बार-बार बदलकर अधिकारियों की पकड़ से बचने की कोशिश की। अप्रैल 2021 से जून 2025 तक जुमनानी ने दुर्ग, रायपुर और राजनांदगांव सहित विभिन्न जिलों में अपनी फैक्ट्रियों का संचालन किया।
गुटखा बनाने में जुमनानी ने बंधुआ मजदूरों को रात में काम पर लगाया और मशीनों एवं सामग्रियों को जब्त होने पर छुपा लिया। एक दिन में उसकी फैक्ट्री से लगभग 25 लाख रुपये का गुटखा तैयार होता था।
जांच के दौरान पता चला कि जुमनानी के बेटे, सागर जुमनानी, के नाम पर दुर्ग में सुपारी का गोदाम था, जिसका उपयोग गुटखा बनाने के लिए किया जाता था। सुपारी पर 5% जीएसटी लगता है, जबकि गुटखा पर 28% + अतिरिक्त सेस लागू होता है।
जीएसटी विभाग की कार्रवाई के तहत जुमनानी को 23 सितंबर 2025 को धारा 69 के तहत गिरफ्तार किया गया। विभाग अपवंचित कर की गणना कर रहा है और आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हमसे संपर्क करें
Website: www.webmorcha.com
Facebook: Web Morcha FB
X (Twitter): @WebMorcha
Instagram: Web Morcha IG
Contact: 9617341438, 7879592500