Daily Panchang: 1 जनवरी 2025 को पौष माह के शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि और बुधवार है. आज से नया साल शुरू हो गया है. ऐसे में गणपति जी की पूजा करें. जानें आज का पंचांग, मुहूर्त, राहुकाल (Rahu Kaal).
पंचांग 1 जनवरी 2025
Aaj Ka Panchang: आज 1 जनवरी 2025 को पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि और बुधवार है. आज से नए साल का आगाज हो चुका है. साल के पहले दिन बुधवार का संयोग बनना बेहद शुभ माना जाता है क्योंकि ये गणपति जी का वार है और किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत अगर बप्पा की आराधना से की जाए तो सालभर सुख-समृद्धि, सफलता मिलती है.
आज का पंचांग, 1 जनवरी 2025 (Daily Panchang)
तिथि द्वितीया (1 जनवरी 2025, प्रात: 3.21 – 2 जनवरी 2025, प्रात: 2.24)
पक्ष शुक्ल
वार बुधवार
नक्षत्र उत्तराषाढ़ा
योग व्याघात
राहुकाल दोपहर 12.25 – दोपहर 1.43
सूर्योदय सुबह 7.08 – शाम 05.27
चंद्रोदय सुबह 8.31 – शाम 6.58, 2 जनवरी, 2025
दिशा शूल उत्तर
चंद्र राशि मकर
सूर्य राशि धनु
शुभ मुहूर्त, 1 जनवरी 2025 (Daily Panchang)
ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.46 – सुबह 05.37
अभिजित मुहूर्त कोई नहीं
गोधूलि मुहूर्त शाम 05.28 – शाम 05.55
विजय मुहूर्त दोपहर 01.59 – दोपहर 02.44
अजय काल मुहूर्त शाम 5.27 – रात 7.01
निशिता काल मुहूर्त रात 11.57 – प्रात: 12.52, 1 जनवरी
1 जनवरी 2025 अशुभ मुहूर्त (Daily Panchang)
- यमगण्ड – सुबह 8.32 – सुबह 9.49
- आडल योग – सुबह 7.14 – शाम 5.52
- गुलिक काल – सुबह 11.07 – दोपहर 12.25
- विडाल योग – शाम 5.52 – प्रात: 1.20, 2 जनवरी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Webmorcha किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/