Chhattisgarh में लागू हो सकता है हरियाणा फॉर्मूला, CM समेत होंगे 14 मिनिस्टर, कांग्रेस का तंज

webmorcha.com

रायपुर. Chhattisgarh सरकार हरियाणा सरकार का फॉर्मूला अपना सकती है. राज्य में CM समेत 14 मिनिस्टर बनाए जा सकते हैं. यदि ऐसा होता है तो 3 नए मंत्री शपथ ले सकते हैं. वहीं, एक विधानसभा उपाध्यक्ष भी हो सकता है. Chhattisgarh सरकार में वर्तमान में मुख्यमंत्री सहित 11 मंत्री हैं. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर छत्तीसगढ़ से केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट भेज दी गई है. इस रिपोर्ट पर केंद्र जल्द हरी झंडी दे सकता है. दूसरी ओर, इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस ने BJP पर तंज कसा है.

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने कहा कि BJP सरकार में दो मंत्री पद खाली हैं. सरकार को एक साल होने के बाद भी इन पदों को नहीं भरा जा सका. क्योंकि, पार्टी में खींचतान की स्थिति है. उधर, डिप्टी CM अरुण साव ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कहा कि यह CM का विशेषाधिकार है. वे केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा कर जल्द निर्णय करेंगे. BJP के मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति पर हो रहे बवाल पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने कहा कि BJP में कोई प्रजातंत्र नहीं है. सभी थोपे जाने वाले लोग हैं. बड़े नेताओं द्वारा थोपने की कोशिश हो रही है. मंडल अध्यक्षों का चुनाव केवल नाम का हो रहा है.

कांग्रेस ने EVM पर खड़े किए सवाल

साहू ने EVM को लेकर फिर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि कोई भी चुनाव हो EVM मशीन का प्रयोग न किया जाए. बैलट पेपर के माध्यम से चुनाव होने चाहिए. EVM मशीन पर अनेकों बार संदेह की स्थिति पैदा हुई है. पूर्व CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया. इस पर साहू ने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल का परिणाम अच्छा आ रहा था. लेकिन, उसे BJP की नजर लग गई. उसनेआत्मानंद योजना को पूरी तरीके से छोड़ दिया है. सरकार की लापरवाही के कारण संस्था बंद होने की कगार पर है. इस योजना को लेकर सरकार की नीयत ठीक नहीं है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

ज्योतिष से संबंधित खबरों के लिए यहां क्लिक करे

https://x.com/WebMorcha

हमसे संपर्क करें

ये भी पढ़ें...

Edit Template