भ्रष्ट्राचार उजागर करने वाले पत्रकार मुकेश की मर्डर, ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का भाई गिरफ्तार, अन्य फरार

पत्रकार

Journalist Mukesh Chandrakar: छत्तीसगढ़ के इतिहास में पत्रकारितापर एक और काले धब्बे लग गया, यहां भ्रष्ट्राचार को उजागर करने वाले मुकेश चंद्राकर मर्डर कर दी गई।  बीजापुर में तीन दिन से लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई है। मुकेश चंद्राकर के मोबाइल की आखिरी लोकेशन के पास एक बाड़े में बने सेप्टिक टैंक में उनका शव मिला, जिसे पुलिस ने बाहर निकालकर पंचनामा किया। इस दौरान मुकेश के शव पर कई गंभीर चोट के निशान मिले हैं। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं प्रदेशभर के पत्रकारों में अपने साथी की हत्या को लेकर आक्रोश नजर आ रहा है।

बता दें कि पुलिस द्वारा किए गए पंचनामे में पत्रकार मुकेश चंद्राकर के शव पर कई जगहों पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। उनके सिर पर सात जगह नुकीले हथियार से वार के निशान पाए गए, जबकि माथे पर कुल्हाड़ी से वार के निशान मिले हैं। जांच में यह बात सामने आई है कि उनकी हत्या गला घोंटकर की गई है। जानकारी के अनुसार ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के भाई को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किया है, वहीं अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे है।

पुलिस हर एंगल से कर रही जांच – SP जितेंद्र यादव

एसपी डॉ. जितेंद्र यादव ने मीडिया से कहा, “शाम 5 बजे चट्टान पारा में लोकेशन के आधार पर हमने जांच की। संदिग्ध के आधार पर ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बाड़े के पास एक सेप्टिक टैंक थी, जिसे जेसीबी से तोड़ा गया, जहां पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव बरामद किया गया है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और जो भी संदिग्ध लोग हैं, उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”

PCC चीफ दीपक बैज ने कहा- मैं स्तब्ध हूँ…

मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “स्तब्ध हूँ… दुःखद है कि भाजपा राज में पत्रकारों को पत्रकारिता करने की कीमत अपनी जान से चुकानी पड़ रही है। 1 जनवरी से लापता हुए बस्तर के तेजतर्रार पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव आज सेप्टिक टैंक में मिला, जो कि बेहद डराने वाली खबर है। मुकेश चंद्राकर जी ANI, NDTV, News 24 जैसे कई चैनलों में रहे और निर्भीक पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे।”

पत्रकार
पत्रकार

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर लोगों में गुस्सा

बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में रायपुर प्रेस क्लब और छत्तीसगढ़ के पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकालकर हत्यारों को फांसी देने की मांग की है. दुर्ग में रायपुर प्रेस क्लब के सदस्यों नें कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है, और इस घटना ने राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने सरकार से मांग की कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए.बता दें, NDTV के लिए काम करने वाले स्वतंत्र पत्रकार मुकेश की हत्या से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है. पत्रकारों ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए कठोर से कठोर सजा दोषियों को देने की मांग की है.

फेसबुक पर जाइए

https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/

ये भी पढ़ें...

Edit Template