पत्रकार मुकेश की मर्डर पर फूटा पत्रकारों का गुस्सा, NH पर चक्काजाम

पत्रकार मुकेश

बीजापुर। पत्रकार मुकेश की मर्डर के बाद बस्तर के पत्रकारों का गुस्सा NH पर आ गया है। हाइवे पर चक्काजाम कर पत्रकार मर्डर के आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. चक्काजाम की वजह से नेशनल हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. वहीं मौके पर बड़ी संख्या में Police बल तैनात है.

मुकेश चंद्राकर (Mukesh Chandrakar) के अंतिम संस्कार से पहले पत्रकारों के अपनी मांग को लेकर अड़े हैं. पत्रकारों की मांगों में व पत्रकार मुकेश चंद्राकर को शहीद का दर्जा देने के साथ ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की बीजापुर सहित बस्तर संभाग में जितनी भी संपत्तियां है, उसे जब्त कर सरकारी संपत्ति घोषित करने, हत्याकांड में संलिप्त सुरेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर और अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज और फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं.

इसके अलावा सुरेश चंद्राकर की सुरक्षा में लगाए गए जवानों को हटाये जाने के साथ सुरेश चंद्राकर को जारी सभी टेंडर रद्द कर सभी बैंक खाते, पासपोर्ट सील करने और घटना स्थल चट्टान पारा में बने उसके अवैध बाड़ा (यार्ड) को तत्काल नेस्तनाबूत करते हुए गंगालूर रोड पर स्थित प्लांट सील करने, गाड़ियों को राजसात करने के साथ बीजापुर SP जितेंद्र सिंह यादव को तत्काल सस्पेंड या तबादला करने की मांग कर रहे हैं. मांग नहीं माने जाने पर 5 जनवरी से अनिश्चिकालीन चक्काजाम की चेतावनी दी है.

फेसबुक पर जाइए

https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/

हमसे जुडिए

ये भी पढ़ें...

Edit Template