– अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने जिलाधीश और पुलिस अधीक्षक से की कार्यवाही की मांग, बाबा के दावों को चिकित्सा विज्ञान के विपरीत बताया”
महासमुंद। जिले के बूटीपाली में एक बाबा पर निःसंतान दंपत्ति को संतान दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है। अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ. दिनेश मिश्र ने जिलाधीश और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
बाबा पीतांबर जगत पर आरोप है कि वह निःसंतान दंपत्ति को संतान दिलाने के लिए झाड़-फूंक और नींबू खिलाने जैसे तंत्र-मंत्र का उपयोग करता है, जो प्राकृतिक और चिकित्सा विज्ञान के विपरीत है। डॉ. मिश्र ने कहा कि ऐसे व्यक्ति की गतिविधियों की जॉच कर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।
डॉ. मिश्र ने बताया कि बाबा के दावों के अनुसार, वह निःसंतान दंपत्ति को संतान दिलाने के लिए 15 मिनट में गर्भधारण करा सकता है, जो चिकित्सा विज्ञान के विपरीत है। उन्होंने कहा कि बाबा के दावों से ग्रामीण जन भ्रमित हो रहे हैं और संतान की आस में उसके पास आ रहे हैं।
इस मामले में जिलाधीश और पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की मांग की गई है ताकि ग्रामीण जन अंधविश्वास और धोखाधड़ी से बचाए जा सकें।
*बाबा के दावे:*
– निसंतान दंपत्ति को संतान दिलाने के लिए झाड़-फूंक और नींबू खिलाने जैसे तंत्र-मंत्र का उपयोग
– 15 मिनट में गर्भधारण कराने का दावा
– चार से पांच महीने में तीन चार किलो वजन का स्वस्थ बच्चा पैदा होने का दावा
– उम्र दराज महिला भी गर्भवती हो सकती है, इसमें उम्र का कोई बंधन नहीं है
– गर्भ धारण के बाद भी मासिक धर्म चलता रहेगा
*चिकित्सा विज्ञान के विपरीत:*
– गर्भधारण के लिए चिकित्सा विज्ञान की प्रक्रिया का पालन नहीं किया जाता है
– झाड़-फूंक और नींबू खिलाने जैसे तंत्र-मंत्र का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है
– गर्भधारण के बाद मासिक धर्म बंद हो जाता है, नहीं चलता रहेगा
*कार्यवाही की मांग:*
– अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने जिलाधीश और पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की मांग की है
– बाबा के दावों की जॉच कर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए
– ग्रामीण जन अंधविश्वास और धोखाधड़ी से बचाए जा सकें
तुमगांव, हाइवे में ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, दो गंभीर, मृतक फिंगेश्वर बोरसी का रहने वाला
https://www.facebook.com/webmorcha