महासमुंद: तुमगांव में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं हिरासत में

सेक्स रैकेट

महासमुंद। जिले के तुमगांव थाना क्षेत्र में सेक्स रैकेट का मामला सामने आया है। ग्रामीणों की सूचना और तत्परता से पुलिस ने 4 महिलाओं को पकड़कर हिरासत में लिया है। ये सभी महिलाएँ देह व्यापार में संलिप्त होने के आरोप में पकड़ी गईं।

ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा

जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों ने एनएच-53 किनारे संदिग्ध गतिविधियों के चलते 4 महिलाओं को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ी गई महिलाओं की उम्र 25 से 48 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

अलग-अलग जिलों से आई महिलाएँ

इन महिलाओं में से एक मुंबई, एक अंबिकापुर, एक रायपुर और एक धमतरी की रहने वाली है। सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

कानूनी कार्रवाई

पुलिस ने इस मामले में 3 महिलाओं के खिलाफ पीटा एक्ट (Prevention of Immoral Trafficking Act) के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं, अन्य 3 महिलाओं के खिलाफ धारा 151 (शांति भंग की आशंका) के तहत कार्रवाई की गई है।

जांच जारी

पुलिस का कहना है कि यह पूरा नेटवर्क कैसे और कहाँ से संचालित हो रहा था, इसकी जांच की जा रही है। ग्रामीणों की तत्परता से यह पूरा मामला उजागर हो सका।

यहां देखें वीडियो

ये भी पढ़ें...

Edit Template