Raipur ज्वेलरी दुकान में AC हुआ ब्लास्ट, पंडरी रोड की घटना, जानें क्यो बढ़ रही घटनाएं, ऐसे बरते सावधानी

AC Blast फाइल फोटो

रायपुर Raipur Big News। पंडरी रोड स्थित कल्याण ज्वेलर्स के शो रूम में शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ। भीषण गर्मी की वजह से शोरूम के एसी AC Blast फटने से एक कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गया। बताया जा रहा है कर्मचारी करीब 60% से अधिक झुलस गया है। उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। वीडियो काफी वीभत्स बताया जा रहा है।

जानें AC में क्यों बढ़ी ब्लास्ट की घटनाएं? इस्तेमाल करने से पहले इन बातों का ध्यान रखना जरूरी

देशभर में भीषण गर्मी पड़ रही है.गर्मी के कारण आज के समय अधिकांश घरों में AC का इस्तेमाल भी हो रहा है.लेकिन क्या आप जानते हैं कि एसी में आखिर ब्लास्ट की घटनाएं क्यों बढ़ रही हैं.इसके पीछे क्या कारण है

देशभर में भीषण गर्मी पड़ रही है. कई शहरों में तो तापमान 50 डिग्री पार कर चुका है. ऐसी स्थिति में अधिकांश लोग अपने घरों में एसी लगा रहे हैं. एसी के सहारे लोग अपने घरों का तापमान कम करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन गर्मी बढ़ने के साथ ही एसी में ब्लास्ट की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर क्यों एसी में ब्लास्ट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.

June Monthly Horoscope: सभी राशियों के लिए जून का माह कैसा बीतेगा, जानें मासिक राशिफल

AC में विस्फोट

खबरों में आपको लगभग हर दिन ये सुनने में आ रहा होगा कि अलग-अलग शहरों में एसी के कंप्रेसर में विस्फोट के कारण घटनाएं बढ़ रही हैं. कई बार इन घटनाओं में जान-माल का बड़ा नुकसान भी हो रहा है. लेकिन सवाल ये है कि क्या भीषण गर्मी के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं.

AC Blast फाइल फोटो
AC Blast फाइल फोटो

क्यों लग रहा एसी में आग

  • AC में आग लगने के पीछे एक बड़ा कारण ओवरहीटिंग है. गर्मी से बचने के लिए कुछ लोग लगातार कई घंटे तक एसी चला रहे हैं. जिस कारण भी कंप्रेसर में आग लगने या विस्फोट की घटनाएं बढ़ जाती हैं.
  • इसके अलावा एसी का लगातार इस्तेमाल करने के दौरान कई लोग समय से सर्विस नहीं कराते हैं. समय से सर्विस नहीं होने के कारण भी गंदगी जमा हो सकता है, जिससे कंप्रेसर पर दबाव बढ़ता है और वह फेल हो सकता है.
  • AC में ब्लास्ट का सबसे बड़ा कारण कंप्रेसर में रेफ्रिजरेंट गैस का लीकेज होना भी है. ऐसी स्थिति में बहुत जल्दी ब्लास्ट हो सकता है.
  • घर का वोल्टेज बार-बार ऊपर नीचे जाना भी कंप्रेसर की परफॉर्मेंस पर असर डालता है. इससे कई बार ब्लास्ट होने की संभावना बढ़ जाती है.
  • इसके अलावा कंप्रेसर के लिए कूलिंग फैन का सही ढंग से काम न करना भी ओवरहीटिंग और ब्लास्ट का कारण बन सकता है.

इन घटनाओं को रोकने का तरीका

  • AC का इस्तेमाल करन के दौरान रेगुलर सर्विस और मेंटेनेंस कराना चाहिए. सर्विस सेंटर की तरफ से हर 6 महीने में एक बार सर्विस कराना चाहिए. कोई दिक्कत आने पर तुंरत कंपनी से संपर्क करके शिकायत दर्ज कराना चाहिए. वहीं इस दौरान एसी का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए.
  • AC का इस्तेमाल करने के लिए वोल्टेज स्टेबलाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए. जिससे वोल्टेज में उतार-चढ़ाव से कंप्रेसर को नुकसान ना पहुंचे.
  • इसके अलावा सर्विस के समय रेफ्रिजरेंट गैस लीकेज की जांच कराना चाहिए. जिससे किसी तरह का लीकेज होता है, तो उस तुरंत इसे ठीक किया जा सके.

• वहीं एयर फिल्टर AC  और कूलिंग कॉइल्स को रेगुलर साफ करना चाहिए. इससे कंप्रेसर पर एक्स्ट्रा प्रेशर नहीं पड़ेगा और यह सही ढंग से काम करेगा.

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template