राज्य विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन हेमंत वर्मा ने दिया इस्तीफा, नए चेयरमैन की तलाश तेज

National and international state news logo

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन हेमंत वर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा सरकार ने स्वीकार भी कर लिया है। हालांकि, ऊर्जा विभाग की ओर से अभी तक प्रभार सौंपने का आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, हेमंत वर्मा का कार्यकाल अभी पूरा नहीं हुआ था, लेकिन उन्होंने अचानक सोमवार को विधिवत तरीके से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे को लेकर ऊर्जा विभाग और प्रशासनिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि वर्मा की प्रदेश से बाहर किसी संस्थान में नियुक्ति तय हुई है, इसी कारण उन्होंने पद छोड़ने का फैसला किया।

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि राज्य विद्युत नियामक आयोग का अगला चेयरमैन कौन होगा? सूत्रों के अनुसार, इस पद के लिए मुख्य सचिव अमिताभ जैन सहित कई वरिष्ठ अफसरों के नाम चर्चा में हैं। सरकार जल्द ही नए चेयरमैन की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर सकती है।

गौरतलब है कि राज्य विद्युत नियामक आयोग का चेयरमैन पद बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। बिजली दरों के निर्धारण से लेकर उपभोक्ता हितों की सुरक्षा और बिजली कंपनियों की जवाबदेही तय करने जैसे अहम फैसले इसी आयोग से लिए जाते हैं। ऐसे में चेयरमैन की कुर्सी खाली होने के बाद अब सभी की निगाहें सरकार की अगली नियुक्ति पर टिकी हुई हैं।

भाटापारा: दिनदहाड़े 5 लाख की उठाईगिरी, CCTV में वारदात कैद

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]