MP कार से मिला 52 किलो Gold, 9 करोड़ नगदी

52 kg gold, Rs 9 crore cash found in MP car

MP की राजधानी भोपाल में आयकर विभाग (Income Tax Department) ने छापेमारी कर 52 किलो Gold और 9.86 करोड़ रुपये कैश बरामद किए. यह बरामदगी मेंडोरी के जंगलों में एक कार से हुई. दो दिन से चल रही आयकर विभाग और लोकायुक्त की संयुक्त रेड के दौरान ये रकम मिली है. इतनी बड़ी मात्रा में कैश और सोना देख अफसर हैरान रह गए.

MP की राजधानी भोपाल में आयकर विभाग (Income Tax Department) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. यहां आईटी की रेड में 52 किलो Gold और 9.86 करोड़ रुपये कैश बरामद किए गए. यह रकम जंगल में खड़ी एक कार से बरामद हुई है. इतनी बड़ी मात्रा में सोना और कैश देख आयकर विभाग के अफसर भी दंग रह गए. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी भोपाल के पास स्थित मेंडोरी के जंगलों में एक कार पर की गई. इस दौरान कार से भारी मात्रा में Gold और नकदी मिली. भ्रष्टाचार और गैरकानूनी गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए सख्ती बरती जा रही है. इसी को लेकर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी कर कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, इनोवा कार से कुल 9.86 करोड़ रुपये कैश मिला है.

Gold
Gold

52 किलो सोना, 15 करोड़ कैश…भोपाल के जंगल में IT रेड में ‘काला खजाना’

आयकर विभाग की इस कार्रवाई में 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी. यह रेड दो दिनों से चल रही लोकायुक्त और आयकर विभाग की संयुक्त कार्रवाई का हिस्सा थी. इससे पहले आयकर विभाग ने भोपाल और इंदौर में एक प्रमुख कंस्ट्रक्शन कंपनी के 51 ठिकानों पर छापेमारी की थी.

छापेमारी के दौरान इतनी बड़ी मात्रा में Gold और नकदी देखकर आयकर विभाग के अफसर भी हैरान रह गए. अफसरों का कहना है कि मेंडोरी के जंगलों में जब्त की गई कार से 52 किलो सोने के अलावा लगभग 9 करोड़ रुपये नकद मिले हैं, जिन्हें विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है.

सूत्रों के अनुसार, इस मामले में कंस्ट्रक्शन कंपनी पर टैक्स चोरी और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप है. विभाग ने इस संबंध में जांच तेज कर दी है और संबंधित दस्तावेजों और साक्ष्यों की गहनता से पड़ताल की जा रही है. इस रेड के बाद राज्य में हड़कंप मच गया है. अधिकारी अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इतनी बड़ी मात्रा में नकदी और सोना कहां से आया और इसका इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया जाना था.

इसके अलावा भोपाल में पूर्व आरटीओ कॉन्स्टेबल के घर और दफ्तर पर लोकायुक्त ने छापेमारी की, जिसमें 2 करोड़ 85 लाख रुपये कैश मिले और 60 किलो चांदी के साथ ही 50 लाख के Gold सोने-हीरे की ज्वेलरी मिली है.

होम पेज पर जाइए

https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/

हमसे जुडिए

फेसबुक पर जाइए

ये भी पढ़ें...

Edit Template