महासमुंद। जिले के जंगल हाथियों का गढ़ बनते जा रहा है। जिले के सराईपाली के बलौदा क्षेत्र में भारी संख्या में हाथियों की आमद ने लोगों के नींद उड़ा दी है। जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में 28 हाथियों का दल आ धमका है। हाथियों की वर्तमान लोकेशन कक्ष क्रमांक 402 और 403 पतेरापाली जंगल में बताया जा रहा है।
इन गांवों के लोगों को किया अलर्ट
ग्राम पतेरापाली, सहजपाली, बम्हनिद्वार, गौरबहाली, सरगुनाभाटा, एवं समदरहा के लोगों को जंगल क्षेत्र में न जाने की हिदायत वन विभाग ने दी है।
फसलों को पहुंचा रहे नुकसान
हालांकि यहां पहुंचे हाथियों ने जन हानि की नुकसान नहीं की है। लेकिन यहां लगे फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। बताया जा रहा हाथियों के दल में कुल 28 हाथी है जिसमें एक नर, बबलू, नर 04 रास, मादा 14 रास तथा शावक 11 रास हैं।
वन विभाग की चेतावनी
वन विभाग ने चेतावनी देते हुए बताया है कि कोई भी जंगल न जावे सतर्क रहें सुरक्षित रहें एक दूसरे को सचेत करे हाथी दिखने पर नजदीकी वन कर्मचारी को सूचना दें।
https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/