दुर्ग, 22 जून 2025। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक अंतर्गत खम्हरिया गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के अलग-अलग दो कुओं में दो बच्चों के सड़े-गले शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
हत्या की आशंका: हाथ-पैर बंधे मिले शव
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने कुओं से तेज दुर्गंध आने की सूचना अमलेश्वर थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से जब कुओं की जांच की गई, तो दो बच्चों के शव बरामद किए गए।
चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों शवों के हाथ-पैर कपड़ों से बंधे हुए थे, जिससे पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला मानते हुए जांच शुरू कर दी है।
शव करीब चार दिन पुराने
पुलिस का कहना है कि दोनों शव लगभग चार दिन पुराने प्रतीत हो रहे हैं।
एक बच्चे की उम्र करीब 10 वर्ष
दूसरे की उम्र लगभग 12 वर्ष बताई जा रही है।
फिलहाल दोनों की पहचान नहीं हो पाई है।

फोरेंसिक टीम मौके पर, जांच जारी
पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम को मौके पर बुलाया है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। यह भी देखा जा रहा है कि कहीं बच्चों को कहीं और मारकर लाकर कुएं में तो नहीं फेंका गया।
गांव में दहशत का माहौल
खम्हरिया गांव में घटना के बाद से डर और दहशत का माहौल है। लोग बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। आसपास के इलाकों से भी गुमशुदगी की जानकारी जुटाई जा रही है।