रायपुर Chhattisgarh । DGP अशोक जुनेजा का कार्यकाल 5 फरवरी को खत्म हो रहा है. नए DGP के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने तीन नामों का पैनल UPSC को भेज दिया है. इन नामों में 1992 बैच के IPS पवन देव और अरुण देव गौतम तथा 1994 बैच के IPS हिमांशु गुप्ता का नाम शामिल है. बताया जा रहा है कि डीजीपी की दौड़ के लिए पांच अफसरों का पैनल बनाया गया था. एसआरपी कल्लूरी और प्रदीप गुप्ता का नाम भी पैनल में रखा गया था, लेकिन यूपीएससी को भेजे गए पैनल में केवल तीन नाम ही रखे गए हैं.
![Chhattisgarh पुलिस को जल्द मिलेगा नया DGP Web Morcha webmorcha.com](https://webmorcha.com/wp-content/uploads/2024/12/02-15.jpg)
बता दें, है कि बतौर DGP अशोक जुनेजा का कार्यकाल जुलाई 2024 में खत्म हो रहा था, लेकिन उनके रिटायरमेंट के ठीक पहले केंद्र सरकार ने उन्हें छह महीने के लिए एक्सटेंशन दे दिया था. एक्सटेंशन के लिए पहले नए DGP के लिए जिन नामों पर सर्वाधिक चर्चा थी, उन नामों में अरुण देव गौतम और हिमांशु गुप्ता के नाम थे, लेकिन ऐन वक्त पर सब कुछ बदल गया. अब जब जुनेजा का एक्सटेंशन खत्म हो रहा है, ऐसे में नए डीजीपी के चेहरे की खोजबीन तेज हो गई है. राज्य सरकार ने जिन तीन नामों का पैनल यूपीएससी को भेजा हैं, इनमें से एक नाम अशोक जुनेजा के रिटायरमेंट के ठीक एक दिन पहले तक घोषित कर दिए जाएंगे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
ज्योतिष से संबंधित खबरों के लिए यहां क्लिक करे
https://www.facebook.com/webmorcha