छत्तीसगढ़ में काली घटा, आज भारी बारिश का येलो अलर्ट

छत्तीसगढ़ आज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। प्रदेश के कई जिले में अनवरत बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से खेती-किसानी का कार्य में तेज गति देखने को मिल रहा है। हांलाकिं अधिक बारिश होने के कारण बुआई कार्य रूक सा गया है। बारिश के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। तापमान में आई गिरावट के चलते प्रदेश की जनता को अब भीषण गर्मी से राहत मिल गई है। वहीं मौसम विभाग IMD ने आज भी छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में तेज आंधी तूफ़ान के साथ भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है।

Mahtari Vandan Yojna:बल्ले-बल्ले आज महिलाओं के खाते में पांचवी किश्त ट्रांसफर करेगी सरकार

मौसम विभाग IMD से मिली जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज दिन भर घने बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही राजधानी रायपुर में हल्की बारिश भी हो सकती है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के अन्य जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। छत्तीसगढ़ मौसम विभाग  ने दंतेवाड़ा, जगदलपुर, नारायणपुर, बस्तर, कोंडागांव, बलौदाबजार, बिलासपुर, मुंगेली, दुर्ग समेत अन्य जिलों के लिए भारी का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग से मिली जाकररी के अनुसार कल प्रदेश का सबसे अधिकतम तापमान वाला जिला बलरामपुर-रामानुजगंज रहा। बलरामपुर-रामानुजगंज में कल 36.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template