डबल मर्डर का खुलासा: इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, साथ रहने का दबाव बना तो प्रेमी ने मां-बेटे को मार डाला

इंस्टाग्राम

दुर्ग/पाटन – छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज़िले के पाटन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खम्हरिया से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मां-बेटे की हत्या के इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि महिला की हत्या उसके प्रेमी ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर की थी।

मृतका सुनीता चतुर्वेदी (32) रायपुर की रहने वाली थी, जो अपने 8 साल के बेटे काव्यांश के साथ रहती थी। दोनों की लाशें बोरी में बंद हालत में एक कुएं से बरामद की गईं।

❝ इंस्टाग्राम से शुरू हुआ प्यार, मौत पर जाकर खत्म ❞

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के अनुसार, सुनीता और आरोपी छत्रपाल सिंगौर के बीच इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। बातचीत धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदली और आरोपी सुनीता से शादी का वादा कर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। सुनीता एक विधवा थी और वह अपने बेटे के साथ माता-पिता के घर रहती थी।

इसी दौरान आरोपी ने किसी और से शादी कर ली। जब सुनीता को इसकी जानकारी मिली तो उसने साथ रहने का दबाव बनाया। इससे तंग आकर छत्रपाल ने अपने चचेरे भाई शुभम सिंगौर के साथ मिलकर सुनीता और उसके बेटे की हत्या कर दी।

🔎 हत्या की दिल दहला देने वाली योजना

18 जून को छत्रपाल ने सुनीता और उसके बेटे को रायपुर से स्कूटी में बैठाकर ग्राम खम्हरिया लाया। वहां पहले से उसका भाई शुभम मौजूद था। दोनों ने मिलकर सुनीता और उसके मासूम बेटे को खेत में ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों शवों को साड़ी में लपेटकर बोरी में डाला और पत्थर बांधकर दो अलग-अलग कुएं में फेंक दिया।


🚨 पुलिस की सख्त कार्यवाही, दोनों आरोपी गिरफ्तार

जांच के दौरान रायपुर के सिविल लाइन थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज पाई गई। पुलिस ने लगातार सर्च ऑपरेशन चलाकर साक्ष्य जुटाए और मृतकों की पहचान की। फिलहाल, पुलिस ने छत्रपाल सिंगौर और शुभम सिंगौर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।

sitename%


❗ समाज को आईना दिखाती यह घटना

यह घटना सोशल मीडिया के अंधे रिश्तों, झूठे वादों और भरोसे के साथ किए गए विश्वासघात का भयावह उदाहरण है। एक मासूम बेटे सहित महिला की बेरहमी से हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

ये भी पढ़ें...

Edit Template