CM विष्णु से पटवारी की शिकायत, सस्पेंड करने के निर्देश

webmorcha.com

रायपुर। जनदर्शन में आज नवागढ़ ब्लाक के ग्राम पौंसरी के किसान अशोक रजक आए। उन्होंने CM को बताया कि मेरे गांव के पटवारी के पास एक काम के लिए आवेदन दिया। कई दिनों तक संपर्क के बावजूद काम नहीं हो पा रहा इससे मैं हलाकान हो गया हूं।

यहां पढ़ें: झोलाछाप डा. के खिलाफ CM से शिकायत, जांच कार्रवाई के निर्देश

CM ने मौके पर ही बेमेतरा कलेक्टर को किसान के आवेदन की प्रगति के संबंध में जांच कर राहत देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह भी देखें कि मामले में विलंब क्यों हुआ, यदि लापरवाही हुई है तो संबंधित पटवारी पर कार्रवाई की जाए। उल्लेखनीय है कि जनदर्शन में जो भी राजस्व संबंधी प्रकरण आ रहे हैं। उनके निराकरण के लिए मौके पर ही संबंधित कलेक्टर को आवेदन फॉरवर्ड किया जा रहा है ताकि आवेदनों पर अविलंब कार्रवाई की जा सके।

यहां पढ़ें: CM विष्णु से मिलने जनदर्शन में पहुंचे हजारों लोग, समस्या और मांगों का आवेदन देकर समाधान का किया आग्रह

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template