Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में अपने नन्हें-मुन्ने बच्चों के लिए कई शानदार उपाय बताए गए हैं। होम में वास्तु दोष का प्रभाव बच्चों की पढ़ाई पर भी होता है. हमेशा माता-पिता की यह प्राब्लम होती है कि उनके बच्चे बात नहीं मानते. ऐसे में वे सबसे प्रथम उनके आराम करने सोने एवं शिक्षा का कमरें को ध्यान रखें। किस वह दिशा में है. आइए जानते हैं वास्तु शास्त्र में कुछ सरल उपाय, जिसे पहलकर आप अपने बच्चों के आने वाले भविष्य सुधार सकते हैं. बच्चे का मन पढ़ाई में न लगने की कारण वास्तु दोष भी हो सकता है.
Vastu Tips वास्तु के मुताबिक, घर में वास्तु दोष होने से नकारात्मकता बढ़ती है और इससे पढ़ाई में मन नहीं लग पाता. इसी कारण बच्चे पढ़ाई में अच्छा परफॉर्म भी नहीं कर पाते हैं. घर में वास्तु दोष होने की वजह से भी बच्चे के मन की एकाग्रता खत्म हो जाती है. वह पढ़ाई करते समय बहुत जल्दी बोर हो जाते हैं.
Vastu Tips वास्तु के कुछ उपाय अपनाकर बच्चों के पढ़ाई में मन लगाया जा सकता है:
बच्चों का पढ़ाई रूम पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए.
पढ़ाई टेबल का मुंह पूर्व या उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए.
पढ़ाई टेबल पर ढेर सारी किताबें न रखें.
पढ़ाई टेबल पर पूर्व की ओर देवी सरस्वती की तस्वीर रखें.
पढ़ाई टेबल पर एक क्रिस्टल का ग्लोब भी रख सकते हैं.
पढ़ाई रूम में जूते-चप्पल नहीं रखना चाहिए.
पढ़ाई रूम में भरपूर रोशनी होनी चाहिए.
पढ़ाई रूम में बेकार की चीज़ें जैसे टीवी, मैगज़ीन, सीडी प्लेयर, वीडियो गेम, कबाड़ आदि न रखें.
पढ़ाई रूम में हल्के रंग का कलर करवाना चाहिए.
पढ़ाई रूम में मोबाइल, लैपटॉप आदि समान नहीं रखना चाहिए.
पढ़ाई रूम में मेज कभी भी कोने में नहीं होनी चाहिए.
पढ़ाई रूम में लाइट पीछे से आनी चाहिए.
बच्चों के पढ़ाई रूम में मोमबत्ती लगाना चाहिए. इससे उनका मन पढ़ाई की ओर केंद्रित होगा.
https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/