Maha kumbh 2025: यदि जा रहे हैं महाकुंभ तो घर जरूर लाएं ये 4 चीजें, दोषों से मिलेगी मुक्ति!

Maha kumbh 2025

Maha kumbh 2025: महाकुंभ 2025 इस बार प्रयागराज में लगने वाला है. जिसकी शुरुआत 13 जनवरी, सोमवार को पौष माह की पूर्णिमा के साथ होगी और समापन 26 फरवरी, बुधवार को महाशिवरात्रि के दिन होगी. महाकुंभ में देश-विदेश से लोग संगम पर स्नान करने आते हैं. प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान साधु-संत, नागा साधु और महान हस्तियों का जमावड़ा होता है.

बता दें कि, यूं तो संगम नदी में स्नान करने का बहुत अधिक महत्व होता है लेकिन महाकुंभ के दौरान होने वाले शाही स्नान का अपना अलग महत्व माना जाता है. कहा जाता है कि शाही स्ननान से व्यक्ति में दिव्य ऊर्जा का संचार होता है और मृत्यु के बाद मौक्ष की प्राप्त भी होती है.

Maha kumbh 2025 वहीं ज्योतिष शास्त्र में महाकुंभ से लौटते समय किन चीजों को घर लाना चाहिए इस बारे में बता रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार के अनुसार, जब महाकुंभ से लौटते हैं तो ऐसे में आपके घर में लाभकारी और शुभता फैलाने वाली चीजों को घर में लाना शुभ रहता है. तो आइए जानते हैं कौन सी हैं वो चीजें.

संगल घाट
संगल घाट

1. महाकुंभ से घर लौटते समय ले आएं ये जल Maha kumbh 2025

आप महाकुंभ में जाएं तो वहां से संगल घाट पर स्नान करने के बाद जल जरुर लेकर आएं. त्रिवेणी का जल घर में लाने से शुभता साथ आती है व सभी नकारात्मत ऊर्जा समाप्त हो जाती है. बता दें कि प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम है.

2. घर ले आएं मिट्टी Maha kumbh 2025

अगर आप महाकुंभ में जा रहे हैं तो वहां से संगल घाट की मिट्टी जरुर घर लेकर आएं. क्योंकि प्रयागराज में अमृत की कुछ बूंदें गिरी थी. ऐसे में वहां की मिट्टी दिव्य मिट्टी से कम नहीं है. प्रयागराज की मिट्टी लाने से ग्रह दोष भी समाप्त होते हैं.

3. महाकुंभ का शुद्ध भोग Maha kumbh 2025

महाकुंभ में प्रयागराज के हर मंदिर में विशेष भोग लगाया जाता है. ऐसे में अगर आप मंदिर में लगाया हुआ विशेष भोग घर लेकर आते हैं तो यह अतिभुभ माना जाता है. इसके साथ ही भोग दिव्य भोग कहलाता है.

4. महाकुंभ के पवित्र पुष्प Maha kumbh 2025

महाकुंभ में जाएं तो वहां से आपको मंदिर, पवित्र नदी या फिर साधु-संतों द्वारा जो भी फूल-पुष्प प्राप्त होते हैं तो उन्हें घर अवश्य लेकर आना चाहिए. ऐसा करने से घर के संकट दूर होते हैं और पारिवारिक शांति बनी रहती है.

होम पेज पर जाइए

https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/

हमसे जुडिए

फेसबुक पर जाइए

ये भी पढ़ें...

Edit Template