महासमुंद mahasamund। प्रिंट रेट से अधिक ओवर रेट पर शराब बेचने की शिकायत पर आबकारी विभाग के रायपुर उड़नदस्ता ने तुमगांव के गाड़ाघाट के कम्पोजिट वाइन शॉप पर छापा मारा. जांच में शिकायत सही पाई गई है. टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, सुपरवाइजर 220 रुपए की शराब को 250 रुपए में बेच रहा था. इसकी शिकायत पर आबकारी विभाग के डिप्टी कमिश्नर पीएल साहू के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने छापा मारा. शराब सुपरवाइजर ने शराब को ओवर रेट पर बेचने की बात को स्वीकार किया है.
बजाया जा रहा कि mahasamund गाड़ाघाट शराब दुकान में 6 महीने से उपभोक्ताओं को बिल नही दिया जा रहा है. इससे पहले घोड़ारी में भी 10 दिन पहले देशी वाइन शॉप में मिलावट करते पकड़ा गया था. इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है.