September 2024: सितबंर में इनका खुलेगा भाग्य, जानें कैसे बीतेगा यह माह

webmorcha.com

September 2024: सनातन धर्म में भादो माह को कहा जाता है कि भगवान और पितृ दर्शन देने का माह है। इस माह चतुर्दशी तिथि के साथ आरंभ हुआ है। इस माह में गणेश चतुर्थी, ऋषि पंचमी के साथ-साथ कई बड़े व्रत त्योहार पड़ रहे हैं। इसके साथ ही इस महीने पितृ पक्ष भी है। ग्रह गोचर की बात करें तो इस माह सूर्य, शुक्र और बुध राशि परिवर्तन करेंगे। आइये बिना देर किए जानते हैं कि इस माह आपके लिए कैसा रहेगा।

मेष राशिफल

September 2024: सितबंर का माह मेष राशि के लोगों के लिए कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है। हालांकि आर्थिक लाभ ठीक-ठाक होगी। इसलिए कि पूरे महीने वक्री अवस्था में शनि देव अपनी ही राशि कुंभ में आपके एकादश भाव में मौजूद रहेंगे। नौकरी करने वाले लोगों को कठिन प्रयास और कठिन मेहनत करने से गुजरना होगा। कारोबार करने वाले लोगों के लिए इस माह में कुछ कमजोर रह सकती है। परिवारिक जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। सेहत पर भी ध्यान देने की आवश्यकता पड़ेगी।

वृष राशिफल

September 2024: इस माह वृष राशि के लोगों के लिए शानदार रहेगेी। मेहनत का प्रयास पूरी तरह से सफल होगी। कार्यक्षेत्र में स्थिति को मजबूत बनी रहेगी। कारोबार करने वाले लोगों बहुत अच्छा रहेगा। आर्थिक लाभ मिलेगी। परिवारिक जीवन शानदार होगी। दांपत्य जीवन से आपका रिश्ता मजबूत बनेगा और अपने रिश्ते को लेकर आप काफी सहज होंगे। दोस्तों के मदद से कार्यो में सफलता मिलेगी। सेहत के लिहाज से थोड़ी सावधानी रखनी होगी क्योंकि आपका सेहत कमजोर हो सकता है।

मिथुन राशिफल

September 2024:  सितबंर माह आपके लिए मिला-जुला फल लेकर आने वाला है। इस माह खर्च की अधिकता बनी रहेगी। आपको कुछ चुनौतियां हलाकान कर सकती हैं। सेहत पर भी आवश्यकता पड़ेगी कि आप ध्यान दें और बाहरी खाने-पीने की चीजों को खाने से से परहेज करें। कारोबार करने वाले लोगों के लिए माह  सामान्य रहेगा। परिवारिक संबंधों में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। सेहत सामान्य रहेगी।

कर्क राशिफल

September 2024:  यह महीना कर्क राशि के लोगों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आने वाला है क्योंकि इस महीने आपको कई मामलों में सावधानी रखनी होगी और चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा। आपके करियर की बात करें तो नौकरी में स्थितियां ठीक ठाक रहेंगी। काम में आपकी अति व्यस्तता रहेगी। काम के सिलसिले में दूसरे शहर और दूसरे देश की यात्रा के योग बनेंगे जिससे आप थोड़ा थकान भी महसूस करेंगे लेकिन यह आपके काम के लिए बेहद अनुकूल स्थिति लेकर आएगा। इसके अतिरिक्त व्यापार करने वाले जातकों को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है और आपको सभी सरकारी नियमों का पालन करना होगा अन्यथा कोई ना कोई समस्या आपके सामने आ सकती है या कर से संबंधित कोई नोटिस भी आपको प्राप्त हो सकता है। प्रेम संबंधों के लिए महीना अनुकूल रहेगा।

सिंह राशिफल

September 2024:  सितबंर माह आपके लिए अनेक प्रकार से शुभ परिणाम लेकर आने वाला है बस आपको अपनी काबिलियत पर विश्वास रखना है और हर मिलने वाले अवसर का भरपूर लाभ उठाने का प्रयास करना है। यह समझिए कि तरक्की का रास्ता आपके द्वार को खटखटाना वाला है और आपको बस दरवाजा खोलकर उसे लपक लेना है। जहां तक करियर की बात करें तो यह महीना आपको अच्छी सफलता प्रदान करेगा। आप अपनी नौकरी में भी अच्छी आमदनी प्राप्त कर पाएंगे और आपको कोई रुका हुआ वेतन या धन लाभ होने के योग बनेंगे। आपको नौकरी में तनख्वाह में वृद्धि का तोहफा भी मिल सकता है।

कन्या राशिफल

September 2024:  सितबंर में कन्या राशि में जन्मे जातकों के लिए यह महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। कुछ मामलों में आपको सतर्कता रखनी होगी लेकिन कुछ महीनो में आपके लिए या महीना बहुत बढ़िया भी रहेगा। नवम भाव में पूरे महीने देवगुरु बृहस्पति बने रहेंगे जिनकी दृष्टि आपकी राशि पर होगी जिससे आपको सही निर्णय लेने में मदद मिलेगी। इसके अतिरिक्त नवम भाव के स्वामी शुक्र महाराज आपकी राशि में विराजमान रहेंगे जो राजयोग तरीके परिणाम प्रदान करने में सक्षम होंगे। वैसे राशि स्वामी बुध महीने की शुरुआत में एकादश भाव में रहेंगे जो आर्थिक स्थिति को बढ़िया बनाने में मदद करेंगे।

तुला राशिफल

September 2024:  सितबंर माह में तुला राशि में जन्मे जातकों के लिए यह महीना खर्चों से भरा रहने वाला है। हालांकि आपकी आमदनी भी ठीक-ठाक रहेगी लेकिन खर्च जरूरत से ज्यादा हो सकते हैं जो आपको चिंता दे सकते हैं। इसके अतिरिक्त आपको अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को भी गंभीरता से लेना होगा। बहुत समय हो गया जब आपको लापरवाही बरतते हुए लेकिन अब वह समय है कि जब आप अपनी सेहत पर ध्यान दें क्योंकि स्वास्थ्य समस्याएं आपको चारों तरफ से घेर सकती हैं और आपकी जरा सी लापरवाही आपके लिए नुकसानदायक बन सकती है। करियर की बात करें तो नौकरी करने वाले जातकों के लिए महीना अनुकूल है। आपकी मेहनत सफलता के द्वारा खोलेगी। आपको कड़ी मेहनत के लिए तैयार रहना चाहिए।

webmorcha.com
September 2024

वृच्चिक राशिफल

September 2024:  सितबंर का यह महीना वृश्चिक राशि के जातकों के लिए अनेक मामलों में अनुकूल और लाभदायक रहने की संभावना दिखाई दे रही है इसलिए आपको अपनी क्षमताओं का दोहन करते हुए इस महीने के प्रत्येक दिन का लाभ उठाने की कोशिश करनी चाहिए। स्वास्थ्य के मामले में जरूर आपको ध्यान देना पड़ेगा क्योंकि राशि स्वामी और छठे भाव के स्वामी मंगल महाराज अष्टम भाव में पूरे महीने विराजमान रहेंगे इसलिए वाहन चलाने में सावधानी बरतना और स्वास्थ्य समस्याओं विशेष रूप से रक्त जनित समस्याओं के प्रति सावधानी बरतना अपेक्षित होगा। यदि आपके करियर की बात करें तो इस महीने नौकरी में विशेष सफलता मिल सकती है। आपके क्रियाकलाप आपको अन्य लोगों से आगे रखेंगे और नौकरी में आपकी स्थिति को प्रबल बनाएंगे।

धनु राशिफल

September 2024:  सितबंर माह में धनु राशि का जातकों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आने वाला है। महीने की शुरुआत में आपको अपने कार्यक्षेत्र में ध्यान देना होगा। व्यर्थ की गप्पेबाजी करना और लोगों से जरूर से ज्यादा बातचीत करना आपको मुसीबत में डाल सकता है। आपका फोकस काम पर न होने की वजह से आपको कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। व्यापार करने वाले जातकों को उग्रता से बचना चाहिए और अपने व्यावसायिक साझेदार से अच्छे संबंध बनाए रखना चाहिए नहीं तो आप दोनों के बीच कहासुनी से व्यापार पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। महीने की शुरुआत व्यावसायिक संबंधों में परेशानी लाएगी। लेकिन 4 सितंबर से जब बुध का गोचर सिंह राशि में आपके नवम भाव में होगा तब से स्थितियों में बदलाव आना शुरू हो जाएगा। यह महीने के अंत तक जारी रहेगा और व्यापार में उत्तम लाभ के योग बनेंगे।

मकर राशिफल

September 2024:  यह महीना मकर राशि में जन्म लेने वाले जातकों के लिए कुछ उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। विशेष रूप से स्वास्थ्य को लेकर आपको समझदारी और सावधानी दोनों रखनी होगी। इस महीने सेहत से जुड़ी समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं। जहां तक आपके करियर का प्रश्न है तो करियर में महीने की शुरुआत में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी। नौकरी में स्थानांतरण और बदलाव की स्थिति भी बन सकती है लेकिन महीने का उत्तरार्ध अपेक्षाकृत अनुकूल रहेगा और आपको नौकरी में अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी। आपको अपने कार्यक्षेत्र में व्यर्थ के वार्तालाप से बचना चाहिए क्योंकि यही एक समस्या है जो आपको कार्यक्षेत्र में परेशानी सकती है। अन्यथा आपका करियर बढ़िया चलेगा। व्यापार करने वाले जातकों को महीने की शुरुआत से ही व्यापार में नए सौदे प्राप्त होंगे और आपको अपने काम में इतनी व्यस्तता मिलेगी कि आप खुद हैरान रह जाएंगे।

कुभ राशिफल

September 2024:  सितबंर में कुंभ राशि में जन्मे जातकों के लिए यह महीना अनुकूलता लेकर आने वाला है। आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा और पुरानी बीमारियों से राहत मिलने के योग बनेंगे। जहां तक आर्थिक स्थिति की बात है तो आपकी आमदनी में अच्छा ही इजाफा देखने को मिलेगा। धन संचय करने में भी सफलता मिलेगी और आपके रुके हुए काम बनेंगे। भाग्य का सहयोग आपको मिलेगा जिसकी बदौलत आप जीवन में सफलता प्राप्त कर पाएंगे। करियर में अच्छी सफलता मिलेगी। नौकरी में बदलाव हो सकता है। बेरोजगार लोगों को नई नौकरी मिल सकती है। व्यापार करने वाले जातकों को सरकारी क्षेत्र से भी अच्छे लाभ के योग बन सकते हैं। विद्यार्थी वर्ग की बात करें तो आपको अपनी पढ़ाई को लेकर ज्यादा सजग रहने की आवश्यकता पड़ेगी। क्रोध में आकर किसी से भी लड़ाई झगड़ा ना करें और अपनी सेहत पर ध्यान दें जिससे कि आपकी पढ़ाई नकारात्मक रूप से प्रभावित होने से बच सके।

मीन राशिफल

September 2024:  सितबंर माह में मीन राशि के जातकों के लिए उतार-चढ़ाव से भरा महीना रहने की संभावना है। आपकी राशि में पूरे महीने राहु महाराज की उपस्थिति होने से आपको सही और गलत में पहचान करने में समस्या हो सकती है। इस कारण से आप अपने मित्रों के बुरे बन सकते हैं इसलिए अपनी वाणी पर संयम रखें और जो कुछ कहे उसे पूरा अवश्य करें। किसी से झूठा वादा करने से बचें। करियर के क्षेत्र में यह महीना ठीक-ठाक रहेगा। आपको यात्राओं से और अपने साथ काम करने वाले सहकर्मियों से लाभ होगा। व्यापार में उतार-चढ़ाव के बीच लाभ के योग बनेंगे। पारिवारिक संबंधों में तनाव के बावजूद स्थिति में संयम रहेगा और आपसी सामंजस्य कायम रहने की स्थिति बनेगी। प्रेम संबंधी मामलों में आप खुश नसीब रहेंगे। महीने की शुरुआत बहुत अच्छी रहेगी। विवाहित जातकों की बात करें तो रिश्ते में रोमांस होने के बावजूद आपसी समझदारी का अभाव हो सकता है। जिसके कारण आपसी संघर्ष बढ़ने की स्थिति बनी रहेगी।

 

ये भी पढ़ें...