मुंबई। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन द्वारा सोनी टीवी पर आने वाले कार्यक्रम ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का सोमवार को पूरे देश को इंतजार था, क्योंकि केबीसी के सीजन 11 के 16वें एपिसोड में ‘करोड़पति’ प्रतिभागी मिलने जा रहा था। रायबरेली, उत्तर प्रदेश के हिमांशु धूरिया जब 14 प्रश्नों के सही जवाब देने के बाद 50 लाख रुपए जीत चुके थे और 1 करोड़ रुपए का 15वां प्रश्न आ ही रहा था कि समय समाप्ति की घोषणा का हूटर बज गया। मंगलवार को देखना दिलचस्प होगा कि क्या हिमांशु 1 करोड़ रुपए जीत पाएंगे?
यहां पढ़ें : http://तबादलों की बारिश में व्याख्याता, सहायक शिक्षक सहित 121 का ट्रांसफर
महज 2 सेकंड में तेज जवाब देकर हॉट सीट पर पहुंचे हिमांशु धूरिया की उम्र 19 साल है और वे केबीसी के फास्टेस्ट फिंगर टेस्ट में केवल 2 सेकंड में सबसे तेज जवाब देकर हॉट सीट तक पहुंचे। उच्च मध्यम वर्ग के हिमांशु एक ट्रेनी पायलट हैं और उत्तर प्रदेश के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान से अपना कोर्स कर रहे हैं। उनके पिता भारतीय सेना में हैं।
यहां पढ़ें : http://पाकिस्तान को झटका, श्रीलंका के 10 क्रिकेटरों ने पाक दौरे पर जाने से किया मना
इस सीजन में कोई करोड़पति नहीं बना है : KBC के सीजन 11 में अमिताभ को अभी तक कोई ‘करोड़पति’ नहीं मिला है। अब जबकि हिमांशु 50 लाख जीत चुके हैं, लिहाजा उनके सामने 15वां प्रश्न उन्हें ‘करोड़पति’ बना सकता है, बशर्ते उन्हें प्रश्न का सही जवाब पता हो क्योंकि उनके पास कोई लाइफ लाइन नहीं बची है। इस सीजन में 27 अगस्त को चरणा गुप्ता नाम की महिला 50 लाख रुपए जीत चुकी हैं।
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks