Saturday, June 3, 2023
Homeविचारसिरफिरे आशिक ने युवती को कमरे में बनाया बंधक, छुड़ाने पहुंचे पुलिस...

सिरफिरे आशिक ने युवती को कमरे में बनाया बंधक, छुड़ाने पहुंचे पुलिस पर कैची से हमला

भोपाल: भोपाल में एक सिरफिरे आशिक ने युवती को कमरे में बंद कर लिया है। रोहित नाम का युवक लड़की से शादी करना चाहता है। लड़की को युवक के कैद से छुड़ाने जब पुलिस भीतर घुसने की कोशिश की तो युवक ने कैंची से हमला कर दिया। युवक भीतर से से वीडियो कॉलिंग के जरिए बात कर रहा है। अभी तक उस कमरे के भीतर पुलिस घुस नहीं पाई है।

यहां पढ़ें: http://सीएम की कृपा सरकारी खजाने से भाजपा कार्यकर्ताओं को स्वच्छानुदान

  • युवक को मनाने की कई कोशिश की गई, पर वह मान नहीं रहा है।
  • लड़के से कई लोगों ने बात की। उन्हें मनाने की कोशिश कर बाहर निकलने की अपील की।
  • लेकिन युवक किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है।

यहां पढ़े: http://कल्पेश जी ने कहा मेहनत, सपना, लगन, होगा, होने वाली है ऐसी बाते अब अखवारों के लिए बेमतलब

घटना भोपाल के मिसरोद इलाके की है। बताया जा रहा है कि सिरफिरे आशिक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

  • अब तक के जानकारी के अनुसार युवक उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है।
  • आरोपी युवक पत्रकारिता की पढ़ाई कर चुका है। मुंबई में मॉडलिंग करता है।
  • लड़की को मॉडलिंग और फिल्मों में काम कराने का सपना दिखाकर मुंबई ले गया था।
  • लड़की को सच्चाई समझ आई तो वापस आ गई।

http://छग प्रदेश में ग्लोबल रेकिंग के 16 वें स्थान पर webmorcha.com

बताया जा रहा है इसी साल 27 फरवरी को लड़की को भगाकर ले गया था।

http://रायपुर के 402 तो महासमुंद के 15 वार्ड के लोग पी रहे दूषित पानी मितानिनों की जांच में खुलासा

28 फरवरी को भी इसी तरह घर में घुस गया था कट्टा लेकर, लड़की को बंधक बना लिया था. पुलिस ने रेस्क्यू करवाया था और लड़के के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था।

यहां यह भी पढ़ें:

http://युवती के चेहरे में एसिड नहीं मोहनी जल फेका था, तांत्रिक बाबाओं ने किया था तैयार

http://चार महीने से जेसीबी चोरी कर चला रहा था युवक, पुलिस की मुस्तैदी से पकड़ा गया

http://युवती के चेहरे में एसिड नहीं मोहनी जल फेका था, तांत्रिक बाबाओं ने किया था तैयार

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: