mahindra SUV 3XO: इंडिया में सबकॉम्पैक्ट एसयूवीज खरीदने का ट्रेंड पिछले 5 वर्षो में बहुत बढ़ा है और अब कार निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट पर सबसे अधिक फोकस कर रही हैं, वजह है इनकी शानदार बिक्री क्योंकि इसकी रेट काफी कम होती है. इसी सेगमेंट में महिंद्रा की XUV 3XO भी शामिल है. आपको बता दें कि इस एसयूवी को 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है और इसकी कीमत भी बजट में फिट हो जाती है. अगर आप इस एसयूवी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको इसकी खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं.
कीमत
इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू हो जाती है. यह चार ट्रिम्स- MX, AX, AX5 और AX7 में मिलेगी. हालांकि, इंजन ऑप्शन XUV300 वाले ही हैं लेकिन डिजाइन और फीचर्स के मामले में बड़ा अपडेट किया गया है. डिजाइन काफी पोलराइजिंग है, किसी को पसंद आ सकता है और किसी को अजीब सा लग सकता है.
इंजन
इसमें तीन इंजन ऑप्शन- 1.2L टर्बो पेट्रोल (110 बीएचपी), 1.2 लीटर डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल (131 बीएचपी) और 1.5 लीटर डीजल (117 बीएचपी) है. इसमें 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, 6-स्पीड मैनुअल और एएमटी का ऑप्शन है. इसका इंटीरियर लेआउट एक्सयूवी400 प्रो इलेक्ट्रिक एसयूवी जैसा है.
फीचर्स
इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, अपडेटेड 7-स्पीकर हरमन कार्डन म्यूजिक सिस्टम, 10.25-इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स हैं. इसमें ADAS लेवल-2 और 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है.
Acidity से हैं परेशान? जानें विशेषज्ञ के 5 देसी उपाय, छूमंतर होगा एसिडिटी